पश्चिम बंगाल में 16 नवंबर से पुनः खुलने के लिए तैयारी कर रहे स्कूल

By भाषा | Updated: November 13, 2021 19:48 IST2021-11-13T19:48:02+5:302021-11-13T19:48:02+5:30

Schools preparing to reopen in West Bengal from November 16 | पश्चिम बंगाल में 16 नवंबर से पुनः खुलने के लिए तैयारी कर रहे स्कूल

पश्चिम बंगाल में 16 नवंबर से पुनः खुलने के लिए तैयारी कर रहे स्कूल

कोलकाता, 13 नवंबर पश्चिम बंगाल में तीन दिन बाद स्कूल पुनः खुलने वाले हैं और इसके लिए स्कूल के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही स्कूली शिक्षा विभाग ने संस्थानों से सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। शिक्षा मंत्री व्रात्य बसु ने दो दिन पहले कहा था कि 16 नवंबर से कक्षा नौ से 11 तक के बच्चों को स्कूल भेजने पर निर्णय माता-पिता को लेना होगा।

कोविड-19 महामारी के कारण लगभग 20 महीने बंद रहने और इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होने के बाद स्कूल फिर से खोले जाएंगे। सीनियर कक्षाओं के लिए इस साल फरवरी से कुछ दिनों के लिए भौतिक कक्षाएं संचालित की गई थीं लेकिन महामारी की दूसरी लहर के कारण अप्रैल में स्कूल फिर से बंद कर दिए गए थे। दक्षिण कोलकाता के ‘साउथ पॉइंट’ स्कूल में 16 नवंबर से केवल कक्षा नौ और 11 के छात्रों को प्रायोगिक कक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा।

साउथ पॉइंट एजुकेशन सोसाइटी के न्यासी कृष्ण दमानी ने शनिवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि स्थिति की समीक्षा करने के बाद अगले महीने ऑनलाइन माध्यम से पठन-पाठन जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए परिसर में उपस्थित होकर नियमित कक्षाओं में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता।”

यहां स्थित जीडी बिरला शिक्षा केंद्र 16 नवंबर से कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के लिए सप्ताह में तीन बार ऑफलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित करेगा। यादवपुर विद्यापीठ के प्रधानाचार्य परिमल भट्टाचार्य ने कहा, “हमने कक्षा नौ और 11 की कक्षाएं छोटे समूहों में बांट दी हैं और उसके अनुसार चर्या बदल दी है। हम प्रायोगिक कक्षाएं भी शुरू करेंगे।”

खड़गपुर के ग्रिफिन्स इंटरनेशनल स्कूल के सरबरी ब्रह्मा ने कहा, “छात्र लंबे समय से स्कूली जीवन से कटे हुए हैं। कक्षा 11 में दाखिला लेने वाले कुछ नए छात्रों ने स्कूल ठीक से देखा भी नहीं है। इसलिए हम पहले उन्हें स्कूल के माहौल में ढालने का प्रयास करेंगे।”

हावड़ा के योगेश चंद्र गर्ल्स स्कूल की प्रधानाध्यापिका शुभ्रा चक्रवर्ती ने कहा कि सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए दो छात्राएं एक बेंच के दो किनारों पर बैठेंगी और उनके बीच में “यहां नहीं बैठें” का स्टीकर लगा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools preparing to reopen in West Bengal from November 16

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे