मध्य प्रदेश में स्कूल खुले, कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम

By भाषा | Updated: July 26, 2021 23:34 IST2021-07-26T23:34:11+5:302021-07-26T23:34:11+5:30

Schools open in Madhya Pradesh, less attendance of students in classes | मध्य प्रदेश में स्कूल खुले, कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम

मध्य प्रदेश में स्कूल खुले, कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम

भोपाल, 26 जुलाई कोविड-19 महामारी के चलते कई महीनों तक स्कूल बंद रहने के बाद मध्य प्रदेश में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सोमवार से स्कूल फिर से खोले गये लेकिन बहुत ही कम छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित रहे।

स्कूल खुलने के पहले दिन कोरोना वायरस संक्रमण के डर से बहुत कम छात्र ही स्कूल आये। हालांकि, मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के 15 से कम मामले आ रहे हैं।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध कई निजी स्कूलों ने विभिन्न कारण बताते हुए आज स्कूल नहीं खोले, जबकि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्कूल खुले। मध्य प्रदेश में 47,000 से अधिक निजी स्कूल हैं। मध्य प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कुछ स्कूलों में एक भी छात्र नहीं आया। किसी स्कूल में एक छात्र आया, जबकि किसी में पांच से 10 विद्यार्थी ही आये।

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 26 जुलाई से स्कूलों की 11वीं और 12वीं कक्षाओं को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ फिर से खोलने के लिए शुक्रवार को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की। इसके अलावा, कक्षा नौवीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में कक्षाएं पांच अगस्त से शुरु होंगी।

एसओपी के अनुसार 11वीं के विद्यार्थी मंगलवार और शुक्रवार को सप्ताह में दो दिन स्कूल जाएंगे तथा 1 वीं कक्षा के विद्यार्थी सोमवार और बृहस्पतिवार को सप्ताह में दो दिन स्कूल जाएंगे। वहीं, नौवीं कक्षा के विद्यार्थी शनिवार को तथा 10वीं कक्षा के विद्यार्थी बुधवार को स्कूल जायेंगे। इसके साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools open in Madhya Pradesh, less attendance of students in classes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे