उत्तराखंड में छठी से आठवीं ​कक्षा के लिए भी स्कूल खुले

By भाषा | Updated: August 16, 2021 17:29 IST2021-08-16T17:29:57+5:302021-08-16T17:29:57+5:30

Schools open for classes 6th to 8th in Uttarakhand | उत्तराखंड में छठी से आठवीं ​कक्षा के लिए भी स्कूल खुले

उत्तराखंड में छठी से आठवीं ​कक्षा के लिए भी स्कूल खुले

देहरादून, 16 अगस्त उत्तराखंड में उच्च कक्षाओं के बाद सोमवार से छठी से आठवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए भी ज्यादातर स्कूल खुल गए।

विद्यालय खुलने के दौरान सैनेटाइजेशन, सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसे कोविड नियमों का पालन किया गया। हालांकि छात्रों की उपस्थिति बहुत कम रही और ज्यादातर स्कूलों में 20 से 25 प्रतिशत छात्र ही पहुंचे।

प्रदेश में सरकारी स्कूलों के साथ ही ज्यादातर निजी स्कूलों में भी छठी से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू हो गयीं । कुछ निजी स्कूल इसी सप्ताह खुलने की तैयारी में हैं जबकि कुछ ने अभी निर्णय नहीं लिया है।

एक निजी विद्यालय की प्राचार्य छाया खन्ना ने बताया कि उनके स्कूल में आगामी बृहस्पतिवार से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि केवल 19 प्रतिशत छात्रों के अभिभावकों ने ही भौतिक रूप से कक्षाओं में आने की सहमति दी है जो बहुत कम है।

उत्तराखंड में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए दो अगस्त से ज्यादातर स्कूल खुल गए थे।

राज्य मंत्रिमंडल की 27 जुलाई को हुई बैठक में प्रदेश में कोविड के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों को दो अगस्त से खोलने का निर्णय किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools open for classes 6th to 8th in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे