जम्मू में कक्षा नौ और 12 के स्कूल दोबारा खुले

By भाषा | Published: February 1, 2021 08:45 PM2021-02-01T20:45:46+5:302021-02-01T20:45:46+5:30

Schools of class nine and 12 reopen in Jammu | जम्मू में कक्षा नौ और 12 के स्कूल दोबारा खुले

जम्मू में कक्षा नौ और 12 के स्कूल दोबारा खुले

जम्मू, एक फरवरी कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए जम्मू क्षेत्र में नवीं से 12वीं तक की कक्षा वाले सरकारी तथा निजी स्कूल सोमवार से फिर खुल गए।

महामारी के कारण दस महीने से अधिक समय तक स्कूल बंद थे।

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जम्मू डिवीजन में उच्च कक्षाओं के लिए सरकारी और निजी स्कूल एक फरवरी से दोबारा खोलने का आदेश पिछले शुक्रवार को जारी किया था।

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए जम्मू क्षेत्र में सोमवार को शैक्षणिक संस्थान दोबारा खोले गए।

इस दौरान बच्चे खासे उत्साहित थे।

केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र ने कहा, “कक्षा में दोबारा आकर, शिक्षकों और दोस्तों को देखकर हम खुश हैं। दिशा-निर्देश सख्त हैं। हमारे तापमान की जांच की गई और सामाजिक दूरी के नियम पर अमल और हाथ तथा मुंह साफ रखने को कहा गया।”

प्रशासन की ओर से जारी आदेश में एक फरवरी से स्कूल, कालेज, उच्च शिक्षा संस्थान और तकनीकी संस्थानों को दोबारा खोलने को कहा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools of class nine and 12 reopen in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे