CM सीएम उद्धव ठाकरे ने स्कूल खोलने को लेकर दिया बयान, कहा- दूरवर्ती इलाकों के स्कूलों को खोला जा सकता है
By भाषा | Updated: May 31, 2020 19:45 IST2020-05-31T19:45:28+5:302020-05-31T19:45:28+5:30

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
मुंबई: लॉकडाउन 5 या अनलॉक 1 आने के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र स्कूल खोलने की रणनीति तैयार कर रहा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि दूरवर्ती इलाकों के ऐसे स्कूलों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए खोला जा सकता है, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है और जो कोरोना वायरस महामारी से अप्रभावित हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नया शैक्षणिक वर्ष जून में शुरू होना चाहिए जैसा सामान्य समय में होता है। उन्होंने राज्य में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को विकसित और मजबूत करने की जरूरत पर भी बल दिया।
Easing of Restrictions and Phase-wise opening of Lockdown.#MissionBeginAgainpic.twitter.com/PSX16PYrzQ
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) May 31, 2020
महाराष्ट्र कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित है जहां अभी तक संक्रमण के 65,168 मामले सामने आए हैं और 2197 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों और मंत्री वर्षा गायकवाड़ के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में कहा, ‘‘दूरवर्ती इलाकों में जहां इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं है और कोरोना वायरस नहीं फैला है, वहां सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए स्कूलों को खोला जा सकता है। जिन स्थानों पर स्कूलों को खोलने में समस्या है, वहां ऑनलाइन शिक्षा के विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है।’’
उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि स्कूलों को अभी शुरू किया जाए लेकिन विभाग को आने वाले समय में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था का विकास कर उसे मजबूत करना चाहिए। ठाकरे ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी बच्चों की शिक्षा के मार्ग में बाधा नहीं होनी चाहिए।
शैक्षणिक वर्ष (2020-2021) जून से शुरू होना चाहिए। महाराष्ट्र को देश के शेष हिस्से के लिए उदाहरण बनना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षा आवश्यक है जिसे रूकने नहीं दिया जाना चाहिए।’’