मध्य प्रदेश: शाजापुर में दर्दनाक हादसा, तालाब में बच्चों से भरी वैन गिरने से 3 छात्रों की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 18, 2019 18:04 IST2019-10-18T18:04:16+5:302019-10-18T18:04:16+5:30
शुक्रवार को ही बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस शुक्रवार को यहाँ बन्द्रभान रोड पर पलट गयी जिससे करीब 22 बच्चे घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मध्य प्रदेश: शाजापुर में दर्दनाक हादसा, तालाब में बच्चों से भरी वैन गिरने से 3 छात्रों की मौत
मध्य प्रदेश के शाजापुर में शुक्रवार (18 अक्टूबर) बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। बच्चों को ले जा रही एक स्कूल वैन तालाब में गिर गई। इस हादसे में 3 छात्रों की मौत हो गई, जबकि बहुत से बच्चे घायल है। बताया जा रहा है कि इस स्कूली वैन में 21 बच्चे सावल थे। इसमें से 16 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायल हुए बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, शुक्रवार को ही बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस शुक्रवार को यहाँ बन्द्रभान रोड पर पलट गयी जिससे करीब 22 बच्चे घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
#MadhyaPradesh: 3 students dead, 16 rescued after a private school van carrying 21 students fell into a pond in Shajapur's Richoda village, today; rescue operation underway pic.twitter.com/ZbVYKxHbnj
— ANI (@ANI) October 18, 2019
बस में 26 बच्चे सवार थे जिसमें से किसी के भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। तहसीलदार शैलेन्द्र बडोनिया ने बताया कि कैंपियन स्कूल के करीब 22 बच्चों को छोटी-मोटी चोटें आई हैं जिसके लिए जिला अस्पताल में उनका उपचार किया गया। कैंपियन स्कूल के निदेशक विजय सेठ ने कहा कि जिला मुख्यालय से 11 किमी दूर संगाखेड़ा-कला गांव में एक ट्रैक्टर-ट्राली के ओवरटेक करने के कारण बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। चश्मदीदों के अनुसार, दुर्घटना के समय बस लापरवाही से चलाई जा रही थी। बाबई क्षेत्र की पुलिस घटना की जाँच कर रही है।