लॉकडाउन से प्रभावित अभिभावकों की मदद के वास्ते स्कूल फीस में कटौती की जाए : भाजपा विधायक

By भाषा | Updated: February 6, 2021 18:09 IST2021-02-06T18:09:12+5:302021-02-06T18:09:12+5:30

School fees to be cut to help parents affected by lockdown: BJP MLA | लॉकडाउन से प्रभावित अभिभावकों की मदद के वास्ते स्कूल फीस में कटौती की जाए : भाजपा विधायक

लॉकडाउन से प्रभावित अभिभावकों की मदद के वास्ते स्कूल फीस में कटौती की जाए : भाजपा विधायक

मुंबई, छह फरवरी महानगर के एक भाजपा विधायक ने शनिवार को मांग की कि स्कूल फीस में 50 प्रतिशत की कटौती की जाए क्योंकि कोरोना वायरस संबंधी महामारी और इससे निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण अनेक विद्यार्थियों के अभिभावकों को अपनी नौकरी खोनी पड़ी है।

महानगर के कांदिवली (पूर्व) से विधायक और बीएमसी चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी अतुल भातखलकर ने कहा कि राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ को फीस में कटौती किए जाने के संबंध में पहल करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन में अनेक लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो भाजपा सड़कों पर उतरेगी।’’

भाजपा विधायक ने कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य है कि वर्षा गायकवाड़ ने राज्य के कुछ स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि संबंधी अभिभावकों की शिकायतों को देखने वाली समिति को अपना काम करने से क्यों रोक रखा है। गायकवाड़ को समिति को अपना काम पूरा करने की अनुमति देनी चाहिए थी।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि गायकवाड़ ने ‘‘उन कुछ अभिभावक संघों की छवि खराब करने की कोशिश की, जो फीस में कमी की मांग कर रहे हैं।’’

विधायक ने पूछा कि गायकवाड़ को मंत्री के रूप में, ‘‘छात्रों के हितों की रक्षा करनी चाहिए या स्कूल प्रबंधन की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: School fees to be cut to help parents affected by lockdown: BJP MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे