मप्र में कोविड-19 के टीकाकरण केन्द्रों के संख्या बढ़ाकर 1200 करने की योजना : सरकार
By भाषा | Updated: January 25, 2021 16:21 IST2021-01-25T16:21:59+5:302021-01-25T16:21:59+5:30

मप्र में कोविड-19 के टीकाकरण केन्द्रों के संख्या बढ़ाकर 1200 करने की योजना : सरकार
भोपाल, 25 जनवरी मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये बनाये गये टीकाकरण केन्द्रों की संख्या 150 से बढ़ाकर 450 कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इन केन्द्रों के संख्या बढ़ाकर 1200 करने की योजना है।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश को 10.50 लाख टीकों का डोज मिला है जबकि वर्तमान में आवश्यकता 8.70 लाख डोज की है। 16 जनवरी से शुरु हुआ टीकाकरण अभियान सुचारु रुप से चल रहा है। पंजीकृत लाभार्थियों में से 70 प्रतिशत ने पहले दो हफ्तों में टीका लगवा लिया है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के पहले और दूसरे डोज के बीच 28 दिन का अंतर है और यह टीका दूसरा इंजेक्शन लगने के 14 दिन बाद शरीर पर कोविड-19 के प्रतिरोध के लिये असर करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।