लाइव न्यूज़ :

सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नया रोस्टर, पीआईएल पर CJI और तीन सबसे वरिष्ठ जज करेंगे सुनवाई

By भाषा | Updated: November 30, 2019 04:57 IST

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने नया रोस्टर जारी कर दिया है, इसके मुताबिक जनहित याचिकाओं पर सुनवाई तीन वरिष्ठतम जज करेंगे

Open in App
ठळक मुद्देसुप्रीम कोर्ट ने जारी किया काम का नया रोस्टरसीजेआई बोबडे ने जनहित के अलावा मानहानि मामले भी अपने पास रखे

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने काम का नया रोस्टर जारी किया है और कहा है कि जनहित याचिकाओं पर सुनवाई भारत के प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे और उच्चतम न्यायालय के तीन सर्वाधिक वरिष्ठ न्यायाधीश करेंगे। काम आवंटन का रोस्टर 26 नवम्बर से लागू हुआ है जिसमें सीजेआई बोबडे ने जनहित याचिकाओं और पत्र याचिकाओं को अपने पास रखा है। इसमें न्यायाधीश एन. वी. रमन, न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा और न्यायमूर्ति आर. एफ. नरीमन भी उनके साथ होंगे।

नया रोस्टर पुराने से थोड़ा अलग है, जब निवर्तमान सीजेआई रंजन गोगोई ने जनहित याचिकाओं को सीजेआई सहित उच्चतम न्यायालय के शीर्ष पांच न्यायाधीशों के लिए रखा था। सीजेआई बोबडे ने जनहित याचिकाओं के अलावा अपने पास मानहानि, चुनाव, बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका, सामाजिक न्याय, प्रत्यक्ष एवं परोक्ष कर आदि रखे हैं। सीजेआई आपराधिक मामलों को भी देखेंगे।

जांच आयोग, कंपनी कानून, व्यापार में एकाधिकारवादी एवं अवरोधात्मक व्यवहार, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), भारतीय रिजर्व बैंक आदि मामलों की सुनवाई भी उनके पास होगी।

नये रोस्टर के मुताबिक न्यायमूर्ति रमन की अध्यक्षता वाली पीठ सशस्त्र बलों, अर्द्धसैनिक बलों, क्षतिपूर्ति, आपराधिक एवं सामान्य नागरिक मामले और न्यायिक अधिकारियों से जुड़े मामले, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, जिला न्यायालयों और अधिकरणों के कर्मचारियों से जुड़े मामले आदि की सुनवाई करेगी।

न्यायमूर्ति रमन सार्वजनिक परिसर कानून के तहत जगह खाली कराने से जुड़े मामले, मध्यस्थता के मामलों को चुनौती देने वाली विशेष अनुमति याचिका, समुद्री कानून और व्यावसायिक लेन देन से जड़े मुद्दे भी देखेंगे। इसी तरह से न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ भूमि अधिग्रहण मामलों, मेडिकल कॉलेजों में आरक्षण, वैधानिक निकायों के आदेशों के खिलाफ अपील और शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना एवं गठन के मुद्दों आदि पर सुनवाई करेगी। न्या

यमूर्ति मिश्रा अप्रत्यक्ष कर मामलों, अदालत की अवमानना, सामान्य नागरिक मुद्दों और इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में नामांकन एवं स्थानांतरण के मुद्दे भी देखेंगे। जनहित याचिकाओं के अलावा न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन परिवार कानून से जुड़े मुद्दे भी देखेंगे और सशस्त्र एवं अर्द्धसैनिक बलों के मामलों, लीज केस, सरकार एवं स्थानीय निकाय द्वारा दिए गए ठेके आदि की भी सुनवाई करेंगे।

न्यायमूर्ति आर. भानुमति की अध्यक्षता वाली पीठ श्रम, किराया कानून, भूमि कानून, कृषि पट्टा आदि मामलों की सुनवाई करेगी। सीजेआई के अलावा न्यायमूर्ति रमन, न्यायमूर्ति मिश्रा, न्यायमूर्ति नरीमन और न्यायमूर्ति भानुमति उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम में शामिल हैं। भाषा नीरज नीरज उमा उमा

टॅग्स :सुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत"कोर्ट के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है...", दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत