शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर SC में होने वाली सुनवाई टली, सोमवार को होगी अगली सुनवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2020 11:26 AM2020-02-07T11:26:55+5:302020-02-07T11:31:21+5:30

कोर्ट ने शाहीन बाग में सड़क पर हो रहे आंदोलन के मामले में सुनवाी को 10 फरवरी के लिए टाल दी है।

SC hearing on Shaheen Bagh protest postponed, next hearing will be held on Monday | शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर SC में होने वाली सुनवाई टली, सोमवार को होगी अगली सुनवाई

मामले में अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी

Highlightsसोमवार को कोर्ट सड़क खाली कराने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करेगी।याचिका कर्ता का कहना है कि प्रदर्शन की वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ तकरीबन 55 दिनों से चले आ रहे विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई टल गई है। इस मामले में अगली सुनवाई 10 फरवरी को होनी है। बता दें कि शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर नेता विवादित बयान देते रहे हैं।

 बता दें कि उच्चतम न्यायालय में पिछले दिनों याचिका दायर कर पिछले वर्ष 15 दिसम्बर से सीएए के विरोध में शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की गई थीं। याचिका में कहा गया है कि वे दिल्ली से नोएडा जाने वाले मार्ग को बाधित कर लोगों के लिए बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं।

संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन के कारण कालिंदी कुंज- शाहीन बाग मार्ग और ओखला अंडरपास से आवाजाही पर पिछले वर्ष 15 दिसम्बर से ही पाबंदियां लगी हुई हैं। शीर्ष अदालत में दायर याचिका में व्यापक और संपूर्ण दिशानिर्देश बनाए जाने की मांग की गई है जिसमें सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शन या धरना देने से जुड़ी पाबंदियां हो।

दिल्ली के पूर्व विधायक नंदकिशोर गर्ग की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि कानून लागू करने वाली मशीनरी को ‘‘प्रदर्शनकारियों की मनमर्जी पर गिरवी’’ रखा गया है जिन्होंने दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले मार्ग पर वाहनों और पैदल आवाजाही को रोक रखा है।

वकील शशांक देव सुधी के मार्फत दायर याचिका में कहा गया है, ‘‘यह निराशाजनक है कि सरकारी मशीनरी चुप है और प्रदर्शनकारियों की गुंडागर्दी और तोड़फोड़ को देखकर भी मूकदर्शक बनी हुई है और इससे लोकतंत्र को खतरा है। उन्होंने अपने हाथों में कानून-व्यवस्था ले रखी है।’

Web Title: SC hearing on Shaheen Bagh protest postponed, next hearing will be held on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे