स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ा अलर्ट, इस दिन इंटरनेट बैंकिंग समेत योनो ऐप नहीं करेंगे काम

By विनीत कुमार | Updated: August 5, 2021 15:05 IST2021-08-05T15:05:44+5:302021-08-05T15:05:44+5:30

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक ट्वीट कर बताया है कि 6 अगस्त को कुछ समय के लिए इंटरनेट बैंकिंग और योनो ऐप आदि काम नहीं करेंगे। बैंक ने वह समय भी बताया है जिस दौरान ग्राहकों को कुछ परेशानी हो सकती है।

SBI issues alert fo customers says Online banking services to be affected Aug 6 for some time | स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ा अलर्ट, इस दिन इंटरनेट बैंकिंग समेत योनो ऐप नहीं करेंगे काम

स्टेट बैंक के अनुसार 6 अगस्त की आधी रात को कुछ समय के लिए इंटरनेट बैंकिंग काम करेगा (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय स्टेट बैंक के अनुसार कुछ मेंटेनेंस काम के कारण इंटरनेट बैंकिंग और योनो ऐप रहेंगे बंद।स्टेट बैंक की ओर से इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी गई है।

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट दरअसल मुख्य रूप से उन ग्राहकों के लिए है जो इंटरनेट बैंकिंग समेत बैंक की ओर से मिल रही डिजिटल सुविधाओं का लाभ उठाते हैं। स्टेट बैंक की ओर से ये बड़ी जानकारी ट्वीट कर दी गई है। बैंक ने दरअसल बताया है कि छह और सात अगस्त के बीच उसकी कई डिजिटल सेवाएं बंद रहेंगी।

स्टेट बैंक के अनुसार छह अगस्त की रात 11.45 से 01.15 (7 अगस्त) तक ये सेवाएं बंद रहेंगी। इसके मायने ये हुए कुल रात में कुल 90 मिनट तक बैंक की डिजिटल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इसमें योनो, योनो लाइट, इंटरनेट बैंकिंग और योनो बिजनेस जैसी सेवाएं शामिल हैं।

स्टेट बैंक की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि ग्राहकों को कुछ देर के लिए ये असुवधि इसलिए होगी क्योंकि इस बीच कुछ मेंटेनेंस के काम किए जाने हैं। बैंक ने कहा कि वह ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है।

बता दें कि एसबीआई ने हाल ही में योनो और योनो लाइट (Yono, Yono Lite) में मजबूत सुरक्षा के लिहाज से सिक्यूरिटी फीचर SIM Binding को जोड़ा था। इन नए तरीकों से कोशिश है कि ग्राहकों को ऑनलाइन या डिजिटल फ्रॉड से बचाया जा सके।

सिम बाइंडिंग फीचर के बाद अब योनो और योनो लाइट ऐप केवल उन मोबाइल डिवाइस पर ही काम करेगा जिसके सिम का नंबर बैंक के साथ पंजीकृत होगा। नई सुरक्षा सुविधाओं के साथ योनो और योनो लाइट के नए संस्करण का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को अपने मोबाइल ऐप को अपडेट करना होगा और एक बार फिर से इन ऐप पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा।

बताते चलें कि एसबीआई का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 55.25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,504 करोड़ रुपये रहा। इसकी जानकारी बैंक की ओर से बुधवार को ही दी गई थी।

बैंक ने 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 4,189 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। अप्रैल-जून 2021 तिमाही में एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 7,539.22 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,203.49 करोड़ रुपये था। 

Web Title: SBI issues alert fo customers says Online banking services to be affected Aug 6 for some time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे