नए साल में एसबीआई ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने आधार दर घटाई

By IANS | Updated: January 1, 2018 19:31 IST2018-01-01T19:08:25+5:302018-01-01T19:31:32+5:30

इस कटौती के साथ ही एसबीआई की ब्याज दरें वाणिज्यिक बैंकों में सबसे कम हो गई है।

SBI Cut Base Rate Interest Rates On Retail Loans Decreased | नए साल में एसबीआई ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने आधार दर घटाई

नए साल में एसबीआई ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने आधार दर घटाई

सरकारी बैंक एसबीआई ने सोमवार को नए साल के मौके पर अपने आधार दरों में 30 आधार अंकों की भारी कटौती की घोषणा की, जिसके बाद यह 8.65 फीसदी सालाना हो गई है।  इस कटौती के साथ ही एसबीआई की ब्याज दरें वाणिज्यिक बैंकों में सबसे कम हो गई है। इससे बहुत सारे खुदरा कर्जदारों को राहत मिली है, खासतौर से आवास ऋण और छात्र ऋण लेने वालों को ज्यादा राहत मिली है। 

इसी प्रकार से, बैंक के बेंचमार्क प्राइम लेंडिग रेट (बीपीएलआर) में भी कमी की गई है, जो 1 जनवरी से प्रभावी है। यह पहले 13.70 फीसदी सालाना था, जो अब 13.40 फीसदी सालाना हो गई है।  एसबीआई द्वारा यहां जारी बयान में कहा गया, "वर्तमान ग्राहकों के लिए संसोधित आधार दर 8.95 फीसदी से घटकर 8.65 फीसदी हो गई है तथा बीपीएलआर 13.70 फीसदी से घटकर 13.40 फीसदी हो गई है।"

बयान में आगे कहा गया, "इसके अलावा बैंक ने नए ग्राहकों के लिए आवास ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क में छूट को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। उन ग्राहकों को भी इसका फायदा मिलेगा, जो किसी दूसरे बैंक का आवास ऋण एसबीआई में स्थानांतरित करना चाहते हैं।"

Web Title: SBI Cut Base Rate Interest Rates On Retail Loans Decreased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे