सावंत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को तीखा जवाब देने पर स्नेहा दुबे की तारीफ की
By भाषा | Updated: September 26, 2021 16:06 IST2021-09-26T16:06:22+5:302021-09-26T16:06:22+5:30

सावंत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को तीखा जवाब देने पर स्नेहा दुबे की तारीफ की
पणजी, 26 सितंबर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कश्मीर राग अलापने पर उन्हें तीखा जवाब देने के लिए भारतीय राजनयिक स्नेहा दुबे को रविवार को बधाई दी और तटीय राज्य में स्कूली शिक्षा के बाद जीवन की मजबूत नींव का निर्माण करने के लिए उनकी तारीफ की।
भारतीय विदेश सेवा की 2012 बैच की अधिकारी दुबे ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के वार्षिक सत्र में पाकिस्तान के नेताओं को करारा जवाब देने की भारत के युवा राजनयिकों की परंपरा को जारी रखते हुए कश्मीर का मुद्दा उठाने को लेकर महासभा में प्रधानमंत्री इमरान खान को तीखा जवाब दिया था।
सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘पूरे गोवा राज्य की ओर से मैं भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी स्नेहा दुबे को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का प्रतिनिधित्व किया और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गोवा में हासिल की और जीवन की मजबूत नींव का निर्माण किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।