यूपीएससी में चमके सौरभ, पाया देश में दूसरा स्थान, भारतीय सूचना सेवा में हुआ चयन

By फहीम ख़ान | Published: July 13, 2023 08:01 PM2023-07-13T20:01:18+5:302023-07-13T20:01:18+5:30

पत्रकार सौरभ खेकड़े आईआईएस नियुक्ति प्रक्रिया में 100 में से 75 अंकों के साथ देश में दूसरे स्थान पर रहे हैं, जबकि प्रथम टॉपर अंकित कुमार ने 76 अंक प्राप्त किए है।

Saurabh shines in UPSC, got second place in the country, got selected in Indian Information Service | यूपीएससी में चमके सौरभ, पाया देश में दूसरा स्थान, भारतीय सूचना सेवा में हुआ चयन

यूपीएससी में चमके सौरभ, पाया देश में दूसरा स्थान, भारतीय सूचना सेवा में हुआ चयन

Highlightsसौरभ खेकड़े लोकमत समाचार में भी काम कर चुके हैवे आईआईएस नियुक्ति प्रक्रिया में 100 में से 75 अंकों के साथ देश में दूसरे स्थान पर रहे जबकि प्रथम टॉपर अंकित कुमार ने 76 अंक प्राप्त किए हैं

नागपुर:नागपुर के वरिष्ठ पत्रकार सौरभ खेकड़े ने संघ लोक सेवा (यूपीएससी) द्वारा आयोजित भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) नियुक्ति प्रक्रिया में बाजी मारी है। नागपुर के मानेवाड़ा निवासी सौरभ मूलत: मध्य प्रदेश के छिंदवाडा जिले के सौंसर शहर के निवासी है। वे आईआईएस नियुक्ति प्रक्रिया में 100 में से 75 अंकों के साथ देश में दूसरे स्थान पर रहे हैं, जबकि प्रथम टॉपर अंकित कुमार ने 76 अंक प्राप्त किए हैं।

सौरभ ने वर्ष 2015 में नागपुर से पत्रकारिता की शुरुआत की थी। उन्होंने ग्रेजुएशन इन मास कम्यूनिकेशन, एमए पॉलिटिकल साइंस और बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी) की पढ़ाई पूरी की है। उनके पिता विठ्ठल खेकड़े व्यवसायी और माता रेखा खेकडे गृहिणी है। सौरभ के नाना रामाकोना निवासी भाऊराव चौधरी भी वरिष्ठ पत्रकार हैं।

आईआईएस के वरिष्ठ स्तर के 34 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया के नतीजे गुरुवार को जारी किए। वर्ष 2021 में इस नियुक्ति प्रकिया का विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें देश भर से करीब 2 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। उनमें से करीब 200 को साक्षात्कार के लिए यूपीएससी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में 14 से 19 मार्च को आमंत्रित किया गया था।

भारतीय सूचना सेवा भारतीय प्रशासनिक सेवा का ही एक अंग है, जो केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन आती है। सौरभ खेकड़े लोकमत समाचार में भी काम कर चुके है।

Web Title: Saurabh shines in UPSC, got second place in the country, got selected in Indian Information Service

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे