सौमित्र ने अपने ऊपर ‘बायोपिक’ की शूटिंग पूरी की, जीवन पर ‘डॉक्यूमेंटरी’ अधूरी रही

By भाषा | Updated: November 15, 2020 19:01 IST2020-11-15T19:01:09+5:302020-11-15T19:01:09+5:30

Saumitra finishes shooting 'biopic' on her, 'documentary' on life remains incomplete | सौमित्र ने अपने ऊपर ‘बायोपिक’ की शूटिंग पूरी की, जीवन पर ‘डॉक्यूमेंटरी’ अधूरी रही

सौमित्र ने अपने ऊपर ‘बायोपिक’ की शूटिंग पूरी की, जीवन पर ‘डॉक्यूमेंटरी’ अधूरी रही

कोलकाता, 15 नवंबर अस्पताल में भर्ती कराए जाने से पहले सौमित्र चटर्जी ने अपनी ‘बायोपिक’ की शूटिंग पूरी कर ली थी लेकिन उनके जीवन पर आधारित ‘डॉक्यूमेंटरी’ की शूटिंग अधूरी रह गई।

मार्च में कोविड-19 महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन के चलते उनकी ‘बायोपिक’ ‘(अभिजान) की शूटिंग का एक हिस्सा पूरा हुआ था और सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए शूटिंग की अनुमति दिए जाने के बाद उन्होंने कोलकाता में दो स्थानों पर शेष तीन दिनों का काम पूरा किया था।

‘अभिजान’ 1962 में रिलीज हुई सत्यजीत रे की फिल्म का भी नाम था जिसमें चटर्जी ने टैक्सी चालक की भूमिका निभाई थी।

प्रोडक्शन टीम के एक सदस्य ने बताया, ‘‘शूटिंग के दौरान वह अपने ही अंदाज में रहे। उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय थी।’’

अभिनेता- निर्देशक परमब्रत चटर्जी बायोपिक बना रहे थे जिसमें जीशू सेनगुप्ता ने युवा सौमित्र की भूमिका निभाई है जबकि जीवन के बाद के चरण की भूमिका उन्होंने खुद निभाई।

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता ने अपने जीवन के विविध पक्षों पर एक डॉक्यूमेंटरी बनाने पर भी सहमति दी थी। इसकी की शूटिंग सितंबर के अंतिम हफ्ते में शुरू हुई थी।

‘डॉक्यूमेंटरी’ के कुछ हिस्से की शूटिंग सात अक्टूबर को तय थी लेकिन उससे एक दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saumitra finishes shooting 'biopic' on her, 'documentary' on life remains incomplete

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे