अफगान व्यक्ति के पास से 10 लाख रुपये कीमत के सऊदी रियाल मिले
By भाषा | Updated: June 17, 2021 18:29 IST2021-06-17T18:29:30+5:302021-06-17T18:29:30+5:30

अफगान व्यक्ति के पास से 10 लाख रुपये कीमत के सऊदी रियाल मिले
नयी दिल्ली, 17 जून दिल्ली हवाई अड्डे पर अफगानिस्तान के एक मुसाफिर के पास से सीआईएसएफ कर्मियों ने 10 लाख रुपये कीमत के सऊदी रियाल बरामद किए हैं जो उसने कथित रूप से अनधिकृत रूप से रखे हुए थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि रूहानी नकीबुल्लाह को कैम एयर की उड़ान से काबुल जाना था, लेकिन इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर बुधवार सुबह सुरक्षा जांच के दौरान उसे पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने पाया कि अफगान यात्री संदिग्ध है और उसके सामान की अच्छी तरह से तलाशी लेने पर उसके बैग से 50,000 सऊदी रियाल मिले जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है।
सीआईएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया, “ पूछताछ में वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।” उन्होंने बताया कि मुसाफिर को आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।