राहुल गांधी को दिए इंटरव्यू में बोले सत्यपाल मलिक- 'मोदी सरकार ने पुलवामा हमले का राजनीतिक इस्तेमाल किया'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 25, 2023 02:51 PM2023-10-25T14:51:15+5:302023-10-25T14:52:36+5:30

पुलवामा हमले पर बात करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने कहा, "मैं ये तो नहीं कहूंगा कि इन्होंने कराया, लेकिन मैं ये जरूर कहूंगा कि इन्होंने उसे इग्नोर किया और उसका राजनीतिक इस्तेमाल किया।"

Satyapal Malik said in an interview to Rahul Gandhi 'Modi government made political use of Pulwama attack | राहुल गांधी को दिए इंटरव्यू में बोले सत्यपाल मलिक- 'मोदी सरकार ने पुलवामा हमले का राजनीतिक इस्तेमाल किया'

सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बातचीत की

Highlightsसीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय से 5 एयरक्राफ्ट मांगे थे- सत्यपाल मलिकचार महीने तक आवेदन गृह मंत्रालय के पास रही- सत्यपाल मलिकबाद में उन्होंने खारिज कर दिया - सत्यपाल मलिक

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार ने पुलवामा हमले का राजनीतिक इस्तेमाल किया। सत्यपाल मलिक ने कहा कि जिस दिन ये हुआ उस दिन पीएम मोदी नेशनल कार्बेट में शूटिंग कर रहे थे।

कांग्रेस ने ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। पुलवामा हमले पर बात करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने कहा,  "मैं ये तो नहीं कहूंगा कि इन्होंने कराया, लेकिन मैं ये जरूर कहूंगा कि इन्होंने उसे इग्नोर किया और उसका राजनीतिक इस्तेमाल किया। इनके बयान हैं कि जब वोट देने जाओ, तो पुलवामा की शहादत याद रखना।"

राहुल से बातचीत में सत्यपाल मलिक ने कहा, "सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय से 5 एयरक्राफ्ट मांगे थे। चार महीने तक आवेदन गृह मंत्रालय के पास रही। बाद में उन्होंने खारिज कर दिया। ये चार महीने तक लटकाए रहे। अगर मेरे पास आती, तो मैं कुछ करता। ये इनपुट था कि अटैक हो सकता है।"

राहुल गांधी के साथ बातचीत में सत्यपाल मलिक मोदी सरकार पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा,  "ये किसी भी चीज का इवेंट बना देते हैं। फिर अपने पक्ष में फायदा उठाते हैं। महिला आरक्षण बिल का भी यही किया। महिलाओं को कुछ मिलना नहीं है, लेकिन इस तरह से दिखा दिया कि न जाने कितना बड़ा काम करा दिया। संसद की नई इमारत की कोई जरूरत नहीं थी। लेकिन इन्हें (पीएम मोदी) को अपना पत्थर लगाना था कि इन्होंने बनवाई है। वो पुरानी इमारत तो अभी भी कई साल तक चलती।" 

हिंदुत्व के मुद्दे पर सत्यपाल मलिक ने कहा, "मेरा ये सोचना है कि हिंदुस्तान देश के तौर पर तभी सर्वाइव करेगा, जब लिबरल हिंदुज्म के रास्ते पर चलेगा। ये गांधी का विजन था। वे गांव गांव गए थे। तब इस विजन पर पहुंचे थे। अगर इसी विचारधारा पर देश चलेगा, तभी चल पाएगा, नहीं तो टुकड़े हो जाएगा। हमें मिल-जुल कर बिना लड़ाई झगड़े के रहना होगा।"

Web Title: Satyapal Malik said in an interview to Rahul Gandhi 'Modi government made political use of Pulwama attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे