जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उमर अब्दुल्ला को बताया 'नौसिखिया नेता', कहा- मेरे पास तुम्हारी तरह रुपया नहीं है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 23, 2019 01:22 PM2019-07-23T13:22:42+5:302019-07-23T13:41:59+5:30

सत्यपाल मलिक ने आगे कहा, "ना मेरे पास बाप-दादा का नाम है और ना तुम्हारी तरह रुपया. मैं डेढ़ कमरे के मकान से यहां आया हूँ. मैं आपको गारंटी करता हूँ कि यहां से जाने के पहले इनका भ्रष्टाचार सबको दिखा के जाऊँगा."

Satyapal malik attack omar abdullah after his tweet, says he is a political juvenile, i have not much money like him | जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उमर अब्दुल्ला को बताया 'नौसिखिया नेता', कहा- मेरे पास तुम्हारी तरह रुपया नहीं है

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उमर अब्दुल्ला को बताया 'नौसिखिया नेता', कहा- मेरे पास तुम्हारी तरह रुपया नहीं है

Highlightsसत्यपाल मलिक ने कहा कि उमर अब्दुल्ला एक ऐसे नेता हैं जो हर बात पर ट्वीट करते रहते हैं.सत्यपाल मलिक ने आगे कहा, "ना मेरे पास बाप-दादा का नाम है और ना तुम्हारी तरह रुपया.

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उमर अब्दुल्ला को नौसिखिया नेता बताया है. उन्होंने उनके द्वारा किए गए एक ट्वीट पर समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

सत्यपाल मलिक ने कहा कि उमर अब्दुल्ला एक ऐसे नेता हैं जो हर बात पर ट्वीट करते रहते हैं. उनके ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया देखने के बाद आप खुद ही समझ जायेंगे कि वो एक नौसिखिये नेता हैं.  

उन्होंने आगे बातचीत में कहा कि मैं यहां अपनी रेपुटेशन की वजह से हूँ, आप मेरी रेपुटेशन भी देखो और इनकी भी पूछो. पब्लिक से पूछो. मैं दिल्ली से अपनी रेपुटेशन की वजह से यहां आया हूँ और अपनी रेपुटेशन की वजह से यहां से जाऊँगा. 

सत्यपाल मलिक ने आगे कहा, "ना मेरे पास बाप-दादा का नाम है और ना तुम्हारी तरह रुपया. मैं डेढ़ कमरे के मकान से यहां आया हूँ. मैं आपको गारंटी करता हूँ कि यहां से जाने के पहले इनका भ्रष्टाचार सबको दिखा के जाऊँगा." 

इससे पहले लद्दाख के एक कार्यक्रम में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आतंकवादियों से आह्वान किया था कि बेगुनाह लोगों को क्यों मारते हो, उनको मारों जिन्होंने कश्मीर को लूटा है. उनके इसी बयान पर एनसी के नेता उमर अब्दुल्ला ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. 

उन्होंने ट्वीट किया था कि जो आतं​कवादियों को भ्रष्ट कहे जाने वाले नेताओं को मारने के लिए कहता है.

शायद इस व्यक्ति को गैरकानूनी हत्याओं और कठपुतली अदालतों को मंजूरी देने के पहले इन दिनों दिल्ली में अपनी प्रतिष्ठा के बारे में पता लगाना चाहिए.

सत्यपाल मलिक के इस बयान की काफी आलोचना हुई थी. उन्होंने अपने बचाव में इसे दर्द में दिया गया बयान बताया था.

Web Title: Satyapal malik attack omar abdullah after his tweet, says he is a political juvenile, i have not much money like him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे