एसएससी के जवाब से संतुष्ट कलकत्ता उच्च न्यायालय ने ओल चिकी भाषा शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ी याचिका का निपटारा किया

By भाषा | Updated: December 8, 2021 15:38 IST2021-12-08T15:38:42+5:302021-12-08T15:38:42+5:30

Satisfied with the response of SSC, the Calcutta High Court disposes of the petition related to the appointment of Ol Chiki language teachers | एसएससी के जवाब से संतुष्ट कलकत्ता उच्च न्यायालय ने ओल चिकी भाषा शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ी याचिका का निपटारा किया

एसएससी के जवाब से संतुष्ट कलकत्ता उच्च न्यायालय ने ओल चिकी भाषा शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ी याचिका का निपटारा किया

कोलकाता, आठ दिसंबर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के अध्यक्ष एवं सचिव की तरफ से दिए गए जवाब पर बुधवार को संतोष जताया और उस याचिका का निपटारा कर दिया जिसमें ओल चिकी भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए गए थे।

न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय की एकल पीठ को अध्यक्ष एवं सचिव ने शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ा पूरा ब्यौरा मुहैया कराया। याचिकाकताओं ने नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे।

इस जवाब से संतुष्ट न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने याचिका का निपटारा कर दिया।

सुनवाई के दौरान एसएससी का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय से बहस शुरू कर दी जिसके बाद न्यायाधीश ने उन्हें अदालत कक्ष से चले जाने के लिए कहा।

न्यायाधीश ने वकील के अदालत कक्ष से बाहर जाने से इंकार करने पर शेरिफ को बुलाया गया लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही वकील बाहर चले गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Satisfied with the response of SSC, the Calcutta High Court disposes of the petition related to the appointment of Ol Chiki language teachers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे