संतोष है कि 21 जून को टीका लगवाने वालों में हर पांच में तीन व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र से: नायडू

By भाषा | Updated: June 23, 2021 11:34 IST2021-06-23T11:34:38+5:302021-06-23T11:34:38+5:30

Satisfied that three out of five people who got vaccinated on June 21 are from rural areas: Naidu | संतोष है कि 21 जून को टीका लगवाने वालों में हर पांच में तीन व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र से: नायडू

संतोष है कि 21 जून को टीका लगवाने वालों में हर पांच में तीन व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र से: नायडू

नयी दिल्ली, 23 जून उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि 21 जून को टीकाकरण अभियान के दौरान जिन लोगों को टीके लगाए गए उनमें हर पांच में तीन व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र के थे।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 21 जून को एक दिन में कोविड-19 रोधी 88.09 लाख टीके लगाए गए थे और इनमें से करीब 64 प्रतिशत खुराक ग्रामीण इलाकों में लोगों को दी गई थीं।

उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में नायडू ने कहा, ‘‘यह खास तौर पर संतोष का विषय है कि सोमवार से शुरू हुए नए टीकाकरण अभियान में हर पांच व्यक्तियों में से तीन ग्रामीण क्षेत्र से हैं जहां भारत की अधिकतर जनसंख्या बसती है। इस उपलब्धि के लिए केंद्र तथा राज्य सरकारों का अभिनंदन, जिन्होंने टीम इंडिया की भावना से परस्पर सहयोग किया।’’

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है वे अपनी पद्धति को अन्य राज्यों के साथ भी साझा करें ताकि बेहतर परिणाम मिल सकें। उन्होंने कहा, ‘‘नागरिकों से अपील करता हूं कि वह टीका लगवाने के लिए खुद आगे आएं।’’

भारत में मंगलवार को कोविड-19 का कुल टीकाकरण कवरेज 29 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Satisfied that three out of five people who got vaccinated on June 21 are from rural areas: Naidu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे