शरद पवार के लिये इस बीजेपी नेता ने अपनी सीट छोड़ने का दिया ऑफर, पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव लड़ने का किया अनुरोध
By भाषा | Updated: September 26, 2019 05:55 IST2019-09-26T05:55:01+5:302019-09-26T05:55:01+5:30
सात बार लोकसभा सांसद रहे पवार (78) ने आखिरी बार 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने 2014 और 2019 में आम चुनाव नहीं लड़ा। राकांपा के अभी चार लोकसभा सांसद हैं जिनमें से तीन महाराष्ट्र से हैं।

फाइल फोटो
सतारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के राकांपा (एनसीपी) नेता और कार्यकर्ता चाहते हैं कि पार्टी प्रमुख शरद पवार पश्चिमी महाराष्ट्र में इस सीट पर 21 अक्टूबर को होने वाला उपचुनाव लड़ें। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यहां हुई राकांपा की कोर समिति की बैठक में इस संबंध में पवार से अनुरोध किया गया।
इस बैठक में महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल समेत पार्टी के प्रमुख नेता शामिल हुए। उन्होंने यह भी कहा कि साल 2014 से राज्यसभा सदस्य पवार ने इस अनुरोध को स्पष्ट रूप से खारिज नहीं किया। राकांपा सांसद उदयनराजे भोसले के इस महीने की शुरुआत में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के बाद पश्चिम महाराष्ट्र सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।
भोसले ने मंगलवार को कहा कि वह पवार का सम्मान करते हैं और अगर वरिष्ठ नेता इस सीट से चुनाव लड़ते हैं तो वह उपचुनाव नहीं लड़ेंगे। सूत्रों ने कहा, ‘‘सतारा में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मांग की कि पवार साहब उपचुनाव लड़ें।
राकांपा की इस जिले में अच्छी पकड़ है और उसे जीत का भरोसा है। साहब ने अनुरोध पर स्पष्ट रूप से ‘न’ नहीं कहा है।’’ सात बार लोकसभा सांसद रहे पवार (78) ने आखिरी बार 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने 2014 और 2019 में आम चुनाव नहीं लड़ा। राकांपा के अभी चार लोकसभा सांसद हैं जिनमें से तीन महाराष्ट्र से हैं।