आज हार गया हूं, लेकिन अभी रुका नहीं हूं, जीत नहीं मिली लेकिन खत्म भी नहीं हुआ हूंः उदयनराजे भोसले

By भाषा | Updated: October 25, 2019 14:54 IST2019-10-25T13:29:39+5:302019-10-25T14:54:53+5:30

भोसले ने 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में उनके लिए मतदान करने वाले लोगों और अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। भोसले 2019 में चुनाव जीतने के बाद राकांपा और संसद सदस्यता छोड़कर पिछले महीने भाजपा में शामिल हुए थे और फिर से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे थे। 

Satara Lok Sabha by-election: I am defeated today but have not stopped yet, have not won but am not finished | आज हार गया हूं, लेकिन अभी रुका नहीं हूं, जीत नहीं मिली लेकिन खत्म भी नहीं हुआ हूंः उदयनराजे भोसले

पिछले महीने भाजपा में शामिल हुए थे और फिर से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे थे। 

Highlightsभोसले ने शुक्रवार को कहा कि वह भले ही चुनाव हार गए हैं, लेकिन वह अभी ‘‘खत्म’’ नहीं हुए हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज भोसले को राकांपा नेता श्रीनिवास पाटिल के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

महाराष्ट्र में सातारा लोकसभा उपचुनाव में हार झेलने वाले भाजपा नेता उदयनराजे भोसले ने शुक्रवार को कहा कि वह भले ही चुनाव हार गए हैं, लेकिन वह अभी ‘‘खत्म’’ नहीं हुए हैं।

छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज भोसले को राकांपा नेता श्रीनिवास पाटिल के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भोसले ने मराठी में ट्वीट किया, ‘‘आज हार गया हूं, लेकिन अभी रुका नहीं हूं। जीत नहीं मिली लेकिन खत्म भी नहीं हुआ हूं।’’

भोसले ने 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में उनके लिए मतदान करने वाले लोगों और अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। भोसले 2019 में चुनाव जीतने के बाद राकांपा और संसद सदस्यता छोड़कर पिछले महीने भाजपा में शामिल हुए थे और फिर से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे थे। 

Web Title: Satara Lok Sabha by-election: I am defeated today but have not stopped yet, have not won but am not finished

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे