शशिकला को आईसीयू से बाहर लाया गया: अस्पताल

By भाषा | Updated: January 25, 2021 15:32 IST2021-01-25T15:32:09+5:302021-01-25T15:32:09+5:30

Sasikala brought out of ICU: Hospital | शशिकला को आईसीयू से बाहर लाया गया: अस्पताल

शशिकला को आईसीयू से बाहर लाया गया: अस्पताल

बेंगलुरु, 25 जनवरी अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता वी के शशिकला को कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी उनके लक्षण कम होने के बाद आईसीयू से बाहर लाया गया है। विक्टोरिया अस्पताल के अधिकारियों ने एक बयान में यह जानकारी दी। शशिकला भ्रष्टाचार के एक मामले में बेंगलुरु में जेल की सजा काट रही है।

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की पूर्व सहयोगी शशिकला को 20 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद बॉरिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शशिकला 27 जनवरी को जेल से रिहा होने वाली हैं।

शशिकला की गंभीर स्थिति को देखते हुए विक्टोरिया अस्पताल के आईसीयू वार्ड में स्थानांतरित किया गया था।

अब जब उनके लक्षण काफी हद तक कम हो गए हैं और उनकी स्थिति सामान्य हो गई है, तो उन्हें आईसीयू से बाहर लाया गया है। हालांकि, अस्पताल के अधिकारी उनकी निगरानी कर रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि इस बीच, उनकी रिश्तेदार जे इलावारसी की हालत में भी सुधार हो रहा है। वह भी कोविड-19 से संक्रमित पायी गई थी। इलावारसी भी भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा काट रही है।

शशिकला को फरवरी 2017 में 66 करोड़ रुपये की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की कैद की सजा सुनाई गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sasikala brought out of ICU: Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे