अन्नाद्रमुक में शशिकला और उनके परिजन की जरूरत नहीं : पलानीस्वामी

By भाषा | Updated: June 4, 2021 21:03 IST2021-06-04T21:03:19+5:302021-06-04T21:03:19+5:30

Sasikala and her family are not needed in AIADMK: Palaniswami | अन्नाद्रमुक में शशिकला और उनके परिजन की जरूरत नहीं : पलानीस्वामी

अन्नाद्रमुक में शशिकला और उनके परिजन की जरूरत नहीं : पलानीस्वामी

चेन्नई, चार जून अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि वीके शशिकला और उनके परिवार को लेकर पार्टी का रुख स्पष्ट है। उनके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर पार्टी के संयोजक ओ पनीरसेल्वम से मतभेद होने के दावों का भी खंडन किया।

पार्टी के सह संयोजक पलानीस्वामी ने ऑडियो क्लीप (जिसमे शशिकला ने संकेत दिया है कि वह अन्नाद्रमुक पर नियंत्रण की कोशिश करेंगी) जारी कर ‘भ्रम पैदा’ करने की कथित कोशिश को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका पार्टी सहयोगी ओ पनीरसेल्वम से कोई मतभेद नहीं है।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘शशिकला अन्नाद्रमुक की सदस्य नहीं हैं और उनका पार्टी से कोई संबंध नहीं है। मैंने खुद और अन्नाद्रमुक के उप संयोजक केपी मुनुस्वामी ने पहले ही इसे स्पष्ट कर दिया है।’’

अन्नाद्रमुक नेता ने शशिकला की छह अप्रैल के चुनाव से पहले की गई घोषणा को भी याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह राजनीति से दूर रहेंगी।

पलानीस्वामी ने कहा कि पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और सभी स्तर के कार्यकर्ताओं की एक राय है कि शशिकला और उनके परिवार के लिए अन्नाद्रमुक में कोई जगह नहीं है।

गौरतलब है कि शशिकला दिवंगत मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक नेता जे जयललिता की करीबी सहयोगी और सहेली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sasikala and her family are not needed in AIADMK: Palaniswami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे