राजस्थान की 48 ग्राम पंचायतों में सरपंच उपचुनाव, 130 उम्मीदवार मैदान में

By भाषा | Updated: July 20, 2021 22:51 IST2021-07-20T22:51:26+5:302021-07-20T22:51:26+5:30

Sarpanch by-election in 48 gram panchayats of Rajasthan, 130 candidates in fray | राजस्थान की 48 ग्राम पंचायतों में सरपंच उपचुनाव, 130 उम्मीदवार मैदान में

राजस्थान की 48 ग्राम पंचायतों में सरपंच उपचुनाव, 130 उम्मीदवार मैदान में

जयपुर, 20 जुलाई राजस्थान के 22 जिलों के 48 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 130 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि कुल 48 ग्राम पंचायतों में से 8 ग्राम पंचायतों में कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया जबकि 6 ग्राम पंचायतों के लिए उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस तरह शेष 34 ग्राम पंचायतों में 130 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्नों का आवंटन कर दिया गया है। 25 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान किया जाएगा। वोटों की गिनती मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी।

उन्होंने मतदाताओं से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान करने की अपील की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sarpanch by-election in 48 gram panchayats of Rajasthan, 130 candidates in fray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे