सरमा ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया

By भाषा | Published: May 9, 2021 08:46 PM2021-05-09T20:46:53+5:302021-05-09T20:46:53+5:30

Sarma met the Governor and submitted a claim to form the government | सरमा ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया

सरमा ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया

गुवाहाटी, नौ मई असम के नामित मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया।

सूत्रों ने बताया कि निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ पहुंचे सरमा ने भाजपा नीत गठबंधन राजग के नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपी।

उन्होंने बताया कि मुखी ने उनके दावे को स्वीकार करते हुए सरमा को सरकार गठन का निमंत्रण दिया।

सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल सोमवार दोपहर 12 बजे सरमा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

सरमा को रविवार को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल और राजग विधायक दल का नेता चुना गया।

राज्य विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है।

असम की 126 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन को 75 सीटें मिली हैं। भाजपा को 60 सीटें मिली हैं जबकि उसके गठबंधन साझेदार असम गण परिषद (एजीपी) व यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) को क्रमश: नौ और छह सीटें मिली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sarma met the Governor and submitted a claim to form the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे