सरमा के पास 1.7 करोड़ रुपए की संपत्ति, परिवार की संपत्ति पांच साल में 10 करोड़ रुपए बढ़ी

By भाषा | Updated: March 21, 2021 13:52 IST2021-03-21T13:52:31+5:302021-03-21T13:52:31+5:30

Sarma has assets worth Rs 1.7 crores, family assets rises by Rs 10 crores in five years | सरमा के पास 1.7 करोड़ रुपए की संपत्ति, परिवार की संपत्ति पांच साल में 10 करोड़ रुपए बढ़ी

सरमा के पास 1.7 करोड़ रुपए की संपत्ति, परिवार की संपत्ति पांच साल में 10 करोड़ रुपए बढ़ी

गुवाहाटी, 20 मार्च एनईडीए के संयोजक और असम के वित्त मंत्री हेमंता बिस्वा सरमा के पास 25,000 रुपये नकद और बैंक में 50 लाख रुपये से अधिक जमा हैं। इसके अलावा उनके पास कोई बॉन्ड, शेयर या बीमा पॉलिसी नहीं हैं।

असम की जालुकबरी सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किए गए हलफनामे में सरमा ने घोषित किया है कि उनके पास कोई अचल संपत्ति या कार नहीं हैं, लेकिन 1.72 करोड़ रुपये की संपत्ति है जो 2016 में 1.02 करोड़ रुपये की थी।

वह इस सीट से लगातार पांचवी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

बहरहाल, पिछले पांच सालों में उनके परिवार की आय 10 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी है। सिर्फ उनकी पत्नी की ही संपत्ति में ही नौ करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

मंत्री के दो बच्चों समेत चार सदस्यों वाले परिवार की सामूहिक संपत्ति बढ़कर 17.27 करोड़ रुपये हो गई है जो पांच साल पहले 6.38 करोड़ रुपये थी।

भाजपा नेता के बेटे को उनपर निर्भर बताया गया है और उनके पास 55.71 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति है जबकि उनकी बेटी के पास 2016 में कुछ नहीं था, लेकिन अब 52 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

उनकी पत्नी रिनीकी भुइयां सरमा के पास चल और अचल मिलाकर कुल 14.47 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

वर्ष 2016 में उनकी संपत्ति का मूल्य 5.27 करोड़ रुपये था। उनकी पत्नी के पास दो कारें हैं। एक कार को पिछले चुनाव के बाद लिया गया है।

वहीं मंत्री के पास 180 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 7.74 लाख रुपये है जबकि उनकी पत्नी रिनीकी के पास 1459.21 ग्राम सोना है जिसका मूल्य 60 लाख रुपये है।

उनके बच्चों के पास 40 लाख रुपये कीमत के कीमती पत्थर और मालाएं हैं।

भाजपा नेता पर 68.48 लाख रुपये की देनदायरियां हैं।

सरमा के पास गौहाटी विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि है और उनकी आय का स्रोत सरकार से मिलने वाली तनख्वाह है जबकि उनकी पत्नी की आय का स्रोत ‘प्राइड ईस्ट एंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटिड’ की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के तौर पर मिलने वाला वेतन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sarma has assets worth Rs 1.7 crores, family assets rises by Rs 10 crores in five years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे