सर्राफ़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: February 2, 2021 21:11 IST2021-02-02T21:11:26+5:302021-02-02T21:11:26+5:30

Sarafa businessman shot dead | सर्राफ़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

सर्राफ़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

बांदा, दो फरवरी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र के जबरापुर गांव में मंगलवार शाम करीब छह बजे अज्ञात हमलावरों ने एक सर्राफ़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया, "हमें पता चला है कि जबरापुर गांव में एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी है।"

फतेहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नन्दराम प्रजापति ने बताया, "जबरापुर गांव के रहने वाले जितेंद्र सोनी उर्फ छोटा (32) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।"

उन्होंने बताया, "आज शाम करीब छह बजे जितेंद्र सोनी बघेलाबरी तिराहे से सोना-चांदी के आभूषणों की अपनी दुकान बंद कर प्रतिदिन की तरह मोटरसाइकिल से जबरापुर गांव स्थित अपने घर जा रहा था, तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी।"

एसएचओ ने कहा, "फिलहाल अभी घटना की वजह साफ नहीं है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच-पड़ताल की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sarafa businessman shot dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे