संजय राउत ने राज ठाकरे को बताया 'महाराष्ट्र का ओवैसी', मनसे ने 'सामना' के सामने पोस्टर लगाकर कहा, 'अपना लाउडस्पीकर बंद करो'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 16, 2022 15:02 IST2022-04-16T14:53:39+5:302022-04-16T15:02:55+5:30

शिवसेना नेता संजय राउत ने मनसे से सीधा पंगा लेते हुए राज ठाकरे को 'महाराष्ट्र का ओवैसी' कह दिया है। जिसके बाद राउत पर हमलावर मनसे ने 'सामना' के सामने पोस्टर लगाकर उनहें अपना लाउडस्पीकर बंद करने की चेतावनी दी है।

Sanjay Raut told Raj Thackeray 'Owaisi of Maharashtra', MNS put up a poster in front of 'Saamana' and said, 'Stop your loudspeaker' | संजय राउत ने राज ठाकरे को बताया 'महाराष्ट्र का ओवैसी', मनसे ने 'सामना' के सामने पोस्टर लगाकर कहा, 'अपना लाउडस्पीकर बंद करो'

संजय राउत ने राज ठाकरे को बताया 'महाराष्ट्र का ओवैसी', मनसे ने 'सामना' के सामने पोस्टर लगाकर कहा, 'अपना लाउडस्पीकर बंद करो'

Highlightsशिवसेना नेता संजय राउत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को 'महाराष्ट्र का ओवैसी' कहा अब संजय राउत के हमलावर तेवरों के खिलाफ मनसे भी डटकर खड़ी हो गई है मनसे ने 'सामना' के सामने पोस्टर लगाकर राउत से अपना लाउडस्पीकर बंद के लिए कहा है

मुंबई: महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की बीच चल रही सियासी लड़ाई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कूदने से भारी उठापटक मची हुई है।

शिवसेना की ओर से इस जंग की अगुवाई कर रहे राज्यसभा सांसद संजय राउत के हमलावर तेवरों के सामने राज ठाकरे की पार्टी मजबूती आकर सामने खड़ी हो गई है। जिसका नतीजा यह हो रहा है कि ठाकरे परिवार से पैदा हुए दोनों दल जुबानी तलवार लेकर आमने-सामने खड़े हैं।

दरअसल इस मामले में पेंच तब और ज्यादा उलझ गया, जब शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने बयान में सीधे-सीधे राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्हें 'महाराष्ट्र का ओवैसी' कह दिया गया।

अब जब शिवसेना की ओर से राज ठाकरे पर सीधा हमला हो गया तो भला मनसे भी कहां चुप बैठने वाली है। आखिर राज ठाकरे भी तो बाला साहेब ठाकरे की राजनीतिक नर्सरी से ही पैदा हुए हैं।

अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मुंबई में शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाकर संजय राउत को सीधे तौर पर चेतावनी दे दी गई है।

मनसे ने राउत की कथित टिप्पणी "महाराष्ट्र का ओवैसी" पर पलटवार करते हुए पोस्टर में उनसे कहा है कि वो "अपना लाउडस्पीकर बंद करें"।

इतना ही नहीं मनसे द्वारा 'सामना' के सामने लगाये गये पोस्टर में संजय राउत की कार को बी दिखाया गया है, जिसे मनसे ने पिछले दिनों उल्टा लटका दिया था।

पोस्टर में लिखा है, "किसे ओवैसी कहकर बुला रहे हो? संजय राउत आपका लाउडस्पीकर बंद करो। इससे पूरे महाराष्ट्र को परेशानी हो रही है और अगर तुमने इसे बंद नहीं किया तो तो मनसे अपनी स्टाइल में इसे बंद कर देगी।"

इस तरह का विवादित पोस्टर लगाने के बाद मनसे नेता लक्ष्मण पाटिल ने शिवसेना और संजय राउत पर हमला करते हुए कहा, "क्या शिवसेना नेता "मस्जिद के मौलाना हैं।"

मनसे नेता पाटिल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "पोस्टर का मकसद बस इतना ही है कि संजय राउत ने हर दिन के टीवी की तरह जो अपना लाउडस्पीकर चालू किया है, उसे फौरन बंद कर दें। लोग उनके लाउडस्पीकर से तंग आ चुकी हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या राज ठाकरे महाराष्ट्र के ओवैसी हैं, अगर ऐसा है तो क्या वो किसी मस्जिद के मौलाना हैं?"

पाटिल ने संजय राउत को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा रि वो राज ठाकरे के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी न करें। उन्होंने कहा, "उन्हें राज ठाकरे पर टिप्पणी करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए। इसलिए हमने 'सामना' के सामने यह पोस्टर लगाया है क्योंकि वो यहीं पर बैठके अपने लाउडस्पीकर से बोलते हैं।"

Web Title: Sanjay Raut told Raj Thackeray 'Owaisi of Maharashtra', MNS put up a poster in front of 'Saamana' and said, 'Stop your loudspeaker'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे