मोहन भागवत के 15 साल में 'अखंड भारत' बनने के बयान पर संजय राउत का तंज, 'किसने रोका है, पहले कश्मीरी पंडितों को उनके घर लौटा दें'

By विनीत कुमार | Published: April 14, 2022 02:54 PM2022-04-14T14:54:53+5:302022-04-14T15:03:10+5:30

मोहन भागवत ने बुधवार को हरिद्वार में कहा था कि 10 से 15 साल में अखंड भारत बन जाएगा और सभी इसे अपनी आंखों से देखेंगे। मोहन भागवत के बयान पर अब शिवसेना नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है।

Sanjay Raut take dig on Mohan Bhagwat statement of India becoming 'Akhand Bharat' in 15 years | मोहन भागवत के 15 साल में 'अखंड भारत' बनने के बयान पर संजय राउत का तंज, 'किसने रोका है, पहले कश्मीरी पंडितों को उनके घर लौटा दें'

मोहन भागवत के बयान पर संजय राउत का तंज (फाइल फोटो)

Highlightsअखंड भारत के लिए पीओके, पाकिस्तान को भारत में जोड़ना होगा, श्रीलंका को जोड़ना होगा: संजय राउतआपको अखंड भारत बनाने से किसी ने नहीं रोका है, पहले कश्मीरी पंडितों को उनके घर वापस भेज दे: राउत

मुंबई: राज्य सभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के 'अखंड भारत' संबंधित हालिया बयान पर गुरुवार को तंज कसा। राउत ने कहा कि भारत को 'वास्तव में एकजुट' करने के लिए देश को श्रीलंका, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को सीमा में शामिल होने की जरूरत होगी। राउत ने साथ ही कहा कि आप अखंड भारत बना लीजिए, लेकिन 15 साल का नहीं 15 दिन का वादा कीजिए।

संजय राउत की ये टिप्पणी मोहन भागवत के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था अगले 10 से 15 साल में अखंड भारत बन जाएगा और हम सब अपनी आंखों से यह देखने वाले हैं। मोहन भागवत ने कहा कि संतों और से ज्योतिषों का मानना है कि 20 से 25 साल में देश फिर से अखंड भारत बन जाएगा लेकिन अगर हम सभी मिलकर इस काम को गति दें तो 10-15 साल में ही अखंड भारत बन जाएगा। 

मोहन भागवत ने हरिद्वार में एक कार्यक्रम में बुधवार को कहा, 'भारत प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। जो कोई भी इसके रास्ते में आएगा, वह मिट जाएगा। हम अहिंसा की ही बात करेंगे, पर यह बात हाथों में डंडा लेकर कही जाएगी। हमारे में मन में कोई द्वेष, शत्रुता भाव नहीं है, लेकिन दुनिया शक्ति को ही मानती है तो हम क्या करें।'

अखंड भारत बनाने से किसने रोका है: संजय राउत

मोहन भागवत के बयान पर संजय राउत ने मुंबई में पत्रकारों से कहा, 'अगर कोई 'अखंड हिंदुस्तान' की बात करता है, तो उसे पहले पीओके को भारत से जोड़ना होगा। इसके बाद पाकिस्तान को भी भारत से जोड़ना होगा।'

राउत ने कहा, 'पहले जहां भी भारत की सीमाएं लगती थीं, उन जगहों को भी देश से जोड़ना पड़ता है। श्रीलंका को जोड़ना है और फिर देश को महाशक्ति बनाना है, आपको किसी ने नहीं रोका है। लेकिन उससे पहले कश्मीरी पंडितों को उनके घर वापस भेज दो और अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो हम आपकी मदद करेंगे। निश्चित रूप से समर्थन करेंगे।'

Web Title: Sanjay Raut take dig on Mohan Bhagwat statement of India becoming 'Akhand Bharat' in 15 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे