संजय राउत ने कहा, "उद्धव ठाकरे पटना में होने वाली विपक्ष दलों की बैठक में होंगे शामिल"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 31, 2023 02:41 PM2023-05-31T14:41:31+5:302023-05-31T14:47:26+5:30
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के बारे में कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे 12 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे।

संजय राउत ने कहा, "उद्धव ठाकरे पटना में होने वाली विपक्ष दलों की बैठक में होंगे शामिल"
मुंबई: शिवसेना (ठाकरे गुट) की पार्टी के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे 12 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे। साल 2024 के आम चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की यह बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई जा रही है।
नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनावों में मौजूदा सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और उसके अगुवा नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए लगातार विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं। इसके लिए सीएम नीतीश लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
इस संबंध में राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "केवल शिवसेना ही नहीं सभी समान विचारधारा वाले दल एक साथ आ रहे हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। हमारी पार्टी के नेता उद्धव ठाकरे पटना में होने वाली बैठक में जरूर शामिल होंगे।”
वहीं दूसरी ओर बिहार के मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने भी पत्रकारों के बात करते हुए सोमवार को कहा था कि नीतीश कुमार की अगुवाई में भाजपा विरोधी अधिकांश दलों के नेता पटना आ रहा हैं और 2024 के लिहाज से यह "अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक" होगी।
इस महीने की शुरुआत में नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए मुंबई गये थे, जहां उनकी मुलाकात उद्धव ठाकरे से हुई थी। मातोश्री में हुई उस बैठक में दोनों नेताओं ने खुलकर विपक्षी दलों की एकता पर बल दिया और आगामी लोकसभा चुनाव में मोी सरकार को चुनौती देने के लिए संयुक्त रूप से विपक्षी दलों के साथ मिलकर लामबंदी की बात कही थी।