बीजेपी और शिवसेना के साथ के बारे में बोले संजय राउत, कहा- हमारा रिश्ता आमिर खान और किरण राव जैसा
By दीप्ती कुमारी | Updated: July 5, 2021 15:54 IST2021-07-05T15:54:45+5:302021-07-05T15:54:45+5:30
भाजपा-शिवसेना के रिश्तों को लेकर देवेंद्र फड़नवीस के बाद अब संजय राउत ने टिप्पणी की है । राउत ने कहा कि शिवसेना और भाजपा का रिश्ता आमिर खान और किरण राव जैसा है । हमारे रास्ते अलग हो सकते हैं लेकिन हम दोस्त है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के आपसी तालमेल को लेकर एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अपने बयान में कहा था कि हमारे बीच मतभेद है लेकिन हम 'दुश्मन नहीं' है । अब इस मामले में शिवसेना नेता संजय राउत ने अपना बयान में कहा कि भाजपा और शिवसेना का रिश्ता आमिर खान और किरण राव जैसा है।
मामले में संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हम भारत-पाकिस्तान नहीं है। हमारा रिश्ता आमिर खान और किरण राव जैसा है । हमारे राजनीतिक रास्ते अलग है । मगर हम हमेशा दोस्त रहेंगे।
इससे पहले देवेंद्र फड़नवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि राजनीति में कोई अगर और लेकिन नहीं होता और मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिए जाते हैं । शिवसेना के साथ हमारे कुछ मतभेद हो सकते लेकिन हम दुश्मन नहीं है।
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष ने दी फड़नवीस के बयान पर सफाई
फड़नवीस के बयान के बाद से बीजेपी और शिवसेना के साथ आने जैसी कई तरह की अटकलें भी शुरू हो गई थीं।वहीं, तमाम कयासों के बीच महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का बयान भी सोमवार को सामने आया। उन्होंने कहा कि शिवसेना और भाजपा साथ नहीं आ रहे हैं। बकौल पाटिल, 'देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि भाजपा और शिवसेना दुश्मन नहीं हैं। ये 100 प्रतिशत सही है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि दोनों साथ आएंगे और सरकार बनाएंगे।'
Devendra Fadnavis has said that BJP, Shiv Sena are not enemies, it's 100% true but this doesn't mean that both will come together and form govt: Maharashtra BJP president Chandrakant Patil pic.twitter.com/8Ow02YRXH4
— ANI (@ANI) July 5, 2021
वही संजय राउत और आशीष शेलार की सीक्रेट मीटिंग के सवाल पर देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि किसकी किससे मीटिंग हुई । उसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। अधिकृत रूप से भाजपा की शिवसेना यह किसी भी अन्य पार्टी से ऐसी किसी भी तरह की कोई मीटिंग नहीं हुई है । उन्होंने संजय राऊत पर तंज कसते हुए कहा कि वह सुबह कुछ और रात में कुछ और बोलते हैं ।