लाइव न्यूज़ :

संजय राउत ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कहा, "मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है लेकिन हम एकजुट हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 27, 2023 11:02 IST

उद्धव सेना के सांसद संजय राउत ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कहा कि उनके खिलाफ की गई कार्रवाई दिखाती है कि केंद्र विपक्ष को चुप कराने की कोशिश कर रहा है। लेकिन हम उनके (मनीष सिसोदिया) के साथ खड़े रहेंगे। 

Open in App
ठळक मुद्देमनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर संजय राउत हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावरसंजय राउत ने कहा कि मनीष की गिरफ्तारी बताती है कि केंद्र विपक्ष को चुप कराने में लगा हुआ हैकल अगर भाजपा की सरकार नहीं रही और उनकी गिरफ्तारी हुई तो कौन करेगा मदद

मु्ंबई: आबकारी नीति के संबंध में सीबीआई द्वारा दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की हुई गिरफ्तारी को लेकर न केवल आम आदमी पार्टी बल्कि विपक्ष के कई अन्य दल भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हैं। विपक्षी हमले के क्रम में अब उद्धव सेना के सांसद संजय राउत भी आगे आये हैं और उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ की गई कार्रवाई दिखाती है कि केंद्र विपक्ष को चुप कराने की कोशिश कर रहा है। लेकिन हम उनके (मनीष सिसोदिया) के साथ खड़े रहेंगे। 

इससे पहले भी जब कल देर शाम सीबीआई ने शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का ऐलान किया था तो संजय राउत ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, "जिस तरह से बीजेपी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर रही है। मुझे डर है कि भविष्य में भाजपा नेताओं का क्या होगा, जब वो सत्ता से बाहर होंगे। क्या होगा यदि उन्हें भी इसी तरह परेशान और गिरफ्तार किया जाएगा, तब उनकी मदद के लिए कौन आएगा?"

संजय राउत की तरह समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के फौरन बाद विपक्षी एकजुटता का परिचय देते हुए ट्वीट किया था और कहा था, "मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार 2024 से पहले ही अपनी हार मान चुकी है, इसीलिए अलग-अलग प्रदेशों में विपक्षी राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुक़दमों में फँसा रही है, लेकिन संघर्षशील लोग जेल जाने से नहीं डरते। सच को भला कब तक गिरफ़्तार रखा जा सकता है।"

मालूम हो कि बीते रविवार को आबकारी नीति के मामले में सीबीआई द्वारा लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के संबंध में आम आदमी पार्टी सोमवार को देशभर में केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ सड़कों पर उतरी है। 

आप कार्यकर्ता सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे राष्ट्रीय राजधानी के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर भी विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। इस कारण भाजपा के दफ्तर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है। दिल्ली के अलावा आप गुजरात के गांधीनगर, हरियाणा के रोहतक, यूपी के नोएडा में भी व्यापक विरोध प्रदर्शन की तैयारी में है।

टॅग्स :संजय राउतमनीष सिसोदियाअखिलेश यादवमोदी सरकारसीबीआई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी