लाइव न्यूज़ :

संजय राउत ने कहा, 'अफजल गुरु की समर्थक महबूबा मुफ्ती पाक के साथ बातचीत पर इसलिए जोर दे रही हैं क्योंकि भाजपा ने इन्हें ताकत दी है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 27, 2022 16:11 IST

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि पीडीपी प्रमुख इस तरह की टिप्पणी कर सकती हैं क्योंकि भाजपा ने उनके जैसे लोगों का साथ दिया था और राज्य में अपनी पार्टी की मदद से उनकी सरकार बनवाकर ताकत दी।

Open in App
ठळक मुद्देमहबूबा मुफ्ती कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए पाकिस्तान से बातचीत चाहती हैंयह भाजपा का पाप है, जो उन्हीं के सामने आ रहा हैमहबूबा मुफ्ती जो कह रही हैं उसके लिए केवल और केवल भाजपा ही जिम्मेदार है

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की उस टिप्पणी पर जोरदार हमला बोला है। जिसमें महबूबा मुफ्ती ने कहा था कश्मीर में यह शांति मायावी तभी होगी जब केंद्र सरकार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बातचीत नहीं करती।

इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि पीडीपी प्रमुख इस तरह की टिप्पणी कर सकती हैं क्योंकि भाजपा ने उनके जैसे लोगों का साथ दिया था और राज्य में अपनी पार्टी की मदद से उनकी सरकार बनवाकर ताकत दी।

पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) किसी समय में भाजपा की "मित्र" थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीडीपी शुरू से ही पाकिस्तान समर्थक रही है और महबूबा की पार्टी आतंकवादियों से सहानुभूति रखती है।

विशेष रूप से तब जब साल 2015 में पीडीपी और भाजपा जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए एक साथ आए थे और उनका गठबंधन जून 2018 तक अनवरत चलता रहा और राज्य में शासन करता रहा।

दरअसल राउत के महबूबा मुफ्ती पर हमलावर होने की वजह शनिवार को उनके द्वारा केंद्र की भाजपा नीत सरकार से पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बातचीत की मांग को दोहराने के संदर्भ में था।

संजय राउत ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का समर्थन किया था और फिर भी भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में उनकी पार्टी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई थी।

महबूबा मुफ्ती के साथ भाजपा पर हमलावर होते हुए संजय राउत ने आरोप लगाया, "अब वही महबूबा मुफ्ती कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए पाकिस्तान से बातचीत चाहती हैं। यह भाजपा का पाप है, जो उन्हीं के सामने आ रहा है।"

उन्होंने कहा, "भाजपा ने ऐसे-ऐसे लोगों के साथ सत्ता साझा करके उन्हें ताकत देने का काम किया है। इसलिए महबूबा मुफ्ती जो कह रही हैं उसके लिए केवल और केवल भाजपा ही जिम्मेदार है।"

राज्यसभा सांसद ने अपने टिप्पणी में आगे कहा कि अब इस मुद्दे पर भाजपा का जो भी विचार है, शिवसेना पीडीपी की विचारधारा का हमेशा विरोध करती रही है और करेगी।

कश्मीर समस्या और महबूबा मुफ्ती के इतर महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल की हालिया टिप्पणी का उल्लेख करते हुए कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी केवल दो घंटे सोते हैं और हर रोज 22 घंटे काम करते हैं, इस पर राउत ने दावा किया कि यह चंद्रकांत पाटिल के चापलूसी की पराकाष्ठा है। अरे प्रधानमंत्री अगर पाटिल की बात सुन लें तो वो बची हुई दो घंटे की नींद भी छोड़ दें।"

राउत ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि चंद्रकांत पाटिल जैसे भाजपा नेताओं के मुताबिक केवल प्रधानमंत्री मोदी कड़ी मेहनत करते हैं और दुनिया में कोई अन्य नेता नहीं है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के वलोडिमिर ज़ेलेंस्की शामिल हैं।

शिवसेना नेता ने कहा, "चाटकू तो पहले भी थे। यहां तक ​​कि महात्मा गांधी के भी चाटुकार थे। सरदार पटेल के भी चाटुकार थे। लेकिन हमने पहले कभी ऐसे चापलूस नहीं देखे। यह तो चाटुकारिता की पराकाष्ठा है।"

टॅग्स :संजय राउतमहबूबा मुफ़्तीBJPनरेंद्र मोदीमुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट