विधानसभा चुनाव बाद संजय निरुपम और अशोक तंवर को मिलेंगे कारण बताओ नोटिस

By शीलेष शर्मा | Published: October 5, 2019 04:22 AM2019-10-05T04:22:29+5:302019-10-05T04:25:02+5:30

पार्टी ने ये संकेत उस समय साफ किये जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से विधायक अदिति सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.

Sanjay Nirupam and Ashok Tanwar will get show cause notices After assembly elections 2019 | विधानसभा चुनाव बाद संजय निरुपम और अशोक तंवर को मिलेंगे कारण बताओ नोटिस

कांग्रेस नेता संजय निरुपम। (फाइल फोटो)

Highlightsबगावती तेवर वाले नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ी कार्यवाही करने का फैसला किया है. महाराष्ट्र और हरियाणा में बगावत पर उतारू संजय निरुपम और अशोक तंवर को चुनाव खत्म होते ही कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे.

बगावती तेवर वाले नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ी कार्यवाही करने का फैसला किया है. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र और हरियाणा में बगावत पर उतारू संजय निरुपम और अशोक तंवर को चुनाव खत्म होते ही कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे.

पार्टी ने ये संकेत उस समय साफ किये जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से विधायक अदिति सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.

अदिति सिंह ने कांग्रेस व्हिप का उल्लंघन करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में ना केवल हिस्सा लिया बल्कि प्रियंका गांधी के दो अक्टूबर को हुए सद्भावना मार्च में भी शिरकत नहीं की.

संजय निरुपम को लेकर कांग्रेस ने आज कड़ा रुख अपनाते हुए पार्टी के प्रवक्ता मनीष तिवारी  ने सलाह दी कि वह संयम में रहें और षडयंत्र की कहानी जैसे बयानों से अपने को दूर रखें. उन्होंने पूछा कि निरुपम ने समय रहते अपनी बात क्यों नहीं उठाई जो आज उठा रहे हैं. जो कुछ वो कर रहे हैं उसका खामियाजा उन्हें उठाना होगा. वह अपनी कल्पनाओं पर लगाम लगाएं और ख्याली पुलाव ना पकायें.

उन्होंने कहा कि निरुपम और तंवर को आत्मचिंतन करने की जरुरत है क्योंकि जो कुछ वो कर रहे हैं उससे पार्टी को नुकसान हो रहा है और विरोधी ताकतों को उसका फायदा.

महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव होने के कारण फिलहाल पार्टी नेतृत्व ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहता जिससे कार्यकर्ताओं के बीच बिखराव की स्थिति बने. नतीजा पार्टी ने चुनाव के बाद इन नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करने की रणनीति बनाई है.

Web Title: Sanjay Nirupam and Ashok Tanwar will get show cause notices After assembly elections 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे