संजय अरोड़ा होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी, राकेश अस्थाना की लेंगे जगह

By विनीत कुमार | Updated: July 31, 2022 14:00 IST2022-07-31T13:28:36+5:302022-07-31T14:00:04+5:30

1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। वे एक अगस्त से पदभार संभाल लेंगे। संजय अरोड़ा इससे पहले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक पद पर तैनात थे।

Sanjay Arora, 1988-batch IPS officer is appointed as Delhi's new police commissioner | संजय अरोड़ा होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी, राकेश अस्थाना की लेंगे जगह

संजय अरोड़ा होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर

Highlightsसंजय अरोड़ा बनाए गए दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, राकेश अस्थाना की जगह लेंगे। संजय अरोड़ा तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, आईटीबीपी के महानिदेशक पद पर तैनात थे।संजय अरोड़ा दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के तौर पर 1 अगस्त से कार्यभार ग्रहण करेंगे।

नई दिल्ली: आईपीएस संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। वह राकेश अस्थाना की जगह लेंगे। संजय अरोड़ा तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। संजय अरोड़ा इससे पहले तक भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक पद पर तैनात थे जिसे वे छोड़ेंगे। सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक एसएल थाओसेन को आईटीबीपी के महानिदेशक के तौर पर अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेशा के अनुसार अरोड़ा दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के तौर पर 1 अगस्त से कार्यभार ग्रहण करेंगे।

गृह मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, संजय अरोड़ा ने जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है। आईपीएस बनने के बाद उन्होंने शुरू में तमिलनाडु में विभिन्न पदों पर कार्य किया।

इसमें बतौर पुलिस अधीक्षक (एसपी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) भी शामिल था, जहां उन्होंने वीरप्पन के गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलताएं हासिल की। इसके लिए उन्हें सीएम वीरता पदक से भी नवाजा गया था। साल 1991 में संजय अरोड़ा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहने वाले विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) के गठन में अहम भूमिका निभाई थी। यह वो समय भी था जब लिट्टे की गतिविधियां चरम पर थीं।

संजय अरोड़ा आईजी (स्पेशल ऑपरेशंस) बीएसएफ, आईजी छत्तीसगढ़ सेक्टर सीआरपीएफ और आईजी ऑपरेशंस सीआरपीएफ के रूप में भी काम कर चुके हैं।

संजय अरोड़ा ने 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मातली में आईटीबीपी की बटालियन की कमान भी संभाली थी। संजय अरोड़ा एक प्रशिक्षक के रूप में भी आईटीबीपी में अपना योगदान कर चुके हैं। वह 2000 से 2002 तक आईटीबीपी अकादमी, मसूरी में कमांडेंट (प्रशिक्षण) के तौर पर कार्यरत रहे थे।

इसके अलावा वह कोयंबटूर में पुलिस का नेतृत्व कर चुके हैं। चेन्नई में भी अपराध और यातायात के अतिरिक्त आयुक्त (Additional Commissioner) रहे। उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और अन्य सम्मान के साथ संयुक्त राष्ट्र शांति पदक से भी नवाजा जा चुका है।

Web Title: Sanjay Arora, 1988-batch IPS officer is appointed as Delhi's new police commissioner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे