संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हर की पैडी पर गंगा पूजन किया

By भाषा | Updated: April 5, 2021 17:00 IST2021-04-05T17:00:01+5:302021-04-05T17:00:01+5:30

Sangh chief Mohan Bhagwat worshiped Ganga on the feet of Har | संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हर की पैडी पर गंगा पूजन किया

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हर की पैडी पर गंगा पूजन किया

हरिद्वार, पांच अप्रैल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह मोहन भागवत ने सोमवार को मुख्य स्नान घाट हर की पैड़ी पहुंचकर गंगा की पूजा अर्चना कर राष्ट्र की उन्नति, समृद्धि, विश्व में शांति, कोविड की समाप्ति तथा महाकुंभ मेला के सकुशल संपन्न होने की प्रार्थना की ।

संघ प्रमुख भागवत सुबह हर की पैड़ी पहुंचे जहां गंगा सभा के पदाधिकारियों ने उन्हें गंगा जी का सविग्रह पूजन कराया और इस दौरान उन्होंने मां गंगा से विश्व में शांति, राष्ट्र की समृद्धि, उन्नति तथा कोरोना के खात्मे के साथ— साथ कुंभ मेला सकुशल संपन्न होने की कामना की।

हर की पैड़ी पर स्वच्छता, एवं व्यवस्था के लिए गंगा सभा के प्रयासों की सराहना करते हुए भागवत ने कहा कि सेवा भाव से ही समाज और राष्ट्र की उन्नति होती है। उन्होंने कहा कि हमेशा दूसरों के दुःखों के बारे में सोचना भारतीय संस्कृति की विशेषता है।

इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका शॉल ओढाकर सम्मान किया तथा उन्हें गंगाजली, रूद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट कर उनकी दीघार्यु की कामना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sangh chief Mohan Bhagwat worshiped Ganga on the feet of Har

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे