संदेशखाली मामला: भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोपी शाहजहां शेख के लिए मौत की सजा की मांग की, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 25, 2024 06:43 AM2024-02-25T06:43:47+5:302024-02-25T06:46:08+5:30
संदेशखाली मामले पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए महिलाओं के यौन उत्पीड़न और सामूहिक बलात्कार के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख के लिए मौत की सजा की मांग की है।
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले को लेकर बीजेपी लगातार सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर है। अब इस घटना पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए महिलाओं के यौन उत्पीड़न और सामूहिक बलात्कार के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख के लिए मौत की सजा की मांग की है।
उन्होंने कहा, सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। शाहजहां शेख को मृत्यु दंड दिया जाना चाहिए... संदेशखाली के लोग और पूरा पश्चिम बंगाल इसके लिए प्रयासरत हैं।"
#WATCH दिल्ली: संदेशखाली की घटना पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। शाहजहां शेख को मृत्यु दंड दिया जाना चाहिए... संदेशखाली के लोग और पूरा पश्चिम बंगाल इसके लिए प्रयासरत हैं।" (24.02) pic.twitter.com/biNmbBfrSU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
दूसरी तरफ संदेशखाली की घटना पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "ऐसी घटनाओं को सामने लाया जाना चाहिए। मैं किसी पार्टी के नेता के तौर पर विरोध नहीं कर रहा हूं बल्कि एक शिक्षक और पिता के तौर पर विरोध कर रहा हूं... हर किसी को अपनी आवाज उठानी चाहिए... हम पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होने देंगे...''
#WATCH दिल्ली: संदेशखाली की घटना पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "ऐसी घटनाओं को सामने लाया जाना चाहिए। मैं किसी पार्टी के नेता के तौर पर विरोध नहीं कर रहा हूं बल्कि एक शिक्षक और पिता के तौर पर विरोध कर रहा हूं... हर किसी को अपनी आवाज उठानी चाहिए... हम पश्चिम… pic.twitter.com/j8siX3ljYf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले का एक गांव संदेशखाली लगभग एक महीने से उथल-पुथल भरे राजनीतिक तूफान में घिरा हुआ है। इस उथल-पुथल की चिंगारी 5 जनवरी को टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई छापेमारी थी।
ईडी की छापेमारी के बाद स्थानीय महिलाओं के आरोपों में वृद्धि देखी गई, जिसमें शाहजहां और उसके साथियों पर झींगा पालन के लिए जबरन जमीन हड़पने और उन्हें वर्षों तक यातना और यौन उत्पीड़न का शिकार बनाने का आरोप लगाया गया। महिलाओं ने कहा कि शाजहान की अनुपस्थिति ने उन्हें कई वर्षों से अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे में बोलने की हिम्मत दी है।
हालांकि आरोपों को नकारते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को हिंसा प्रभावित संदेशखाली गांव में अशांति के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को जिम्मेदार ठहराया है।