पंजाब के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में चल रहा रेत खनन, जांच की जाए : केजरीवाल

By भाषा | Updated: December 7, 2021 13:51 IST2021-12-07T13:51:48+5:302021-12-07T13:51:48+5:30

Sand mining going on in Punjab CM's constituency, should be probed: Kejriwal | पंजाब के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में चल रहा रेत खनन, जांच की जाए : केजरीवाल

पंजाब के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में चल रहा रेत खनन, जांच की जाए : केजरीवाल

चंडीगढ़, सात दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के निर्वाचन क्षेत्र में अवैध रेत खनन हो रहा है और राज्य में 20,000 करोड़ रुपये की रेत की चोरी हो रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने चन्नी के गृह क्षेत्र में कथित अवैध रेत खनन की स्वतंत्र जांच और प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की।

पंजाब में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल एक दिवसीय दौरे पर अमृतसर में हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अमृतसर हवाई अड्डा के बाहर कहा, “यदि मुख्यमंत्री के अपने निर्वाचन क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा है तो यह सोचना मुश्किल है कि उन्हें (चन्नी को) इसकी जानकारी नहीं है।”

केजरीवाल का आरोप उनकी पार्टी के नेता राघव चड्ढा द्वारा चमकौर साहिब के जिंदापुर गांव का औचक दौरा करने के कुछ दिनों बाद आया है । चड्ढा ने आरोप लगाया था कि चन्नी के गृह क्षेत्र में अवैध रेत खनन गतिविधि चल रही है।

चन्नी ने रविवार को चड्ढा के दावों का खंडन किया था।

केजरीवाल ने जानना चाहा कि चन्नी के निर्वाचन क्षेत्र में कथित अवैध रेत खनन को संरक्षण कौन दे रहा है। उन्होंने कहा, "पंजाब के लोग जानना चाहते हैं कि क्या चन्नी मालिक हैं या उनके निर्वाचन क्षेत्र में अवैध रेत खनन में उनकी भागीदारी है या वह इसे संरक्षण दे रहे हैं।”

उन्होंने अमृतसर में संवाददाताओं से कहा, “सच क्या है और यह सामने आना चाहिए।” केजरीवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कुछ दिन पहले कहा था कि कई विधायक और मंत्री हैं जो या तो अवैध रेत खनन को संरक्षण देते हैं या इसमें शामिल हैं।

आप नेता ने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उनकी पार्टी पंजाब में सत्ता में आती है, तो वह अवैध रेत खनन को रोक देगी और इसे रोकने के बाद अर्जित धन "महिलाओं की जेब में जाएगा।” महिलाओं के लिए 1,000 रुपये प्रति माह के अपने चुनावी वादे का जिक्र करते हुए उन्होंने यह बात कही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sand mining going on in Punjab CM's constituency, should be probed: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे