सांचोर के एसडीएम यादव का तबादला

By भाषा | Updated: July 17, 2021 00:42 IST2021-07-17T00:42:40+5:302021-07-17T00:42:40+5:30

Sanchore SDM Yadav transferred | सांचोर के एसडीएम यादव का तबादला

सांचोर के एसडीएम यादव का तबादला

जयपुर, 16 जुलाई राजस्थान सरकार ने किसानों से तकरार को लेकर विवाद में घिरे सांचोर के उपखंड अधिकारी (एसडीएम) भूपेंद्र यादव का शुक्रवार को तबादला कर दिया। राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी यादव का तबादला जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त पद पर किया गया है।

उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को राजस्थान के जालौर जिले में एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य के लिये पिलर मार्किंग के दौरान सांचोर के उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव और ग्रामीणों के बीच तकरार हो गई थी। इस झड़प का एक वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने सोशल मीडिया पर एसडीएम के व्यवहार की आलोचना की थी।

वहीं इस मामले में अधिकारी की ओर से 16 लोगों के खिलाफ हमला करने व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया गया है।

सांचौर के वृत्ताधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि उपखंड अधिकारी की ओर से 16 नामजद किसानों के खिलाफ हमला करने और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया गया है। एक व्यक्ति को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sanchore SDM Yadav transferred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे