संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालयः एबीवीपी को झटका, सभी सीटों पर एनएसयूआई का कब्जा, प्रियंका गांधी ने कहा- बधाई

By भाषा | Updated: January 9, 2020 16:42 IST2020-01-09T16:42:18+5:302020-01-09T16:42:18+5:30

संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद पर शिवम शुक्ला, उपाध्यक्ष पर चन्दन कुमार मिश्र, महामंत्री पद पर अवनीश मिश्रा और पुस्तकालय मंत्री के पद पर रजनीकान्त दुबे ने जीत हासिल की है। ये चारों कांग्रेस के स्टूडेंट विंग एनएसयूआई के हैं।

Sampurnanand Sanskrit University: shock to ABVP, NSUI occupies all seats, Priyanka Gandhi said- Congratulations | संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालयः एबीवीपी को झटका, सभी सीटों पर एनएसयूआई का कब्जा, प्रियंका गांधी ने कहा- बधाई

पिछले साल हुए छात्र संघ के चुनाव में विश्वविद्यालय की चारों सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीत हासिल की थी।

Highlightsछात्र संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष शिवम शुक्ला ने इसकी जानकारी दी।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर इस जीत पर खुशी जताई है।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को तगड़ा झटका देते हुए एनएसयूआई ने सभी सीटों पर कब्जा कर लिया है।

पिछले सभी सीटों पर परिषद का कब्जा था। संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद पर शिवम शुक्ला, उपाध्यक्ष पर चन्दन कुमार मिश्र, महामंत्री पद पर अवनीश मिश्रा और पुस्तकालय मंत्री के पद पर रजनीकान्त दुबे ने जीत हासिल की है। ये चारों कांग्रेस के स्टूडेंट विंग एनएसयूआई के हैं।

छात्र संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष शिवम शुक्ला ने इसकी जानकारी दी। शुक्ला ने बताया, ‘‘पिछले साल हुए छात्र संघ के चुनाव में विश्वविद्यालय की चारों सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीत हासिल की थी जबकि उसके पिछले साल एबीबीपी और एनएसयूआई का दो दो सीटों पर कब्जा था।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर इस जीत पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, ‘‘संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई की जीत से मैं बहुत खुश हूँ। मुझे अपने छात्र साथियों पर गर्व है।’’

वाराणसी यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ कुँवर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के छात्र संगठन एबीवीपी की हार और एनएसयूआई की जीत यह दर्शाती है कि जनता अब कांग्रेस के साथ है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा जिस प्रकार दमनकारी नीति अपनाकर माहौल खराब किया जा रहा है और छात्रों के ऊपर हमला करवाया जा रहा है आज उसी के जवाब स्वरूप प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी की छात्र संगठन एबीवीपी की करारी हार हुई है और कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है। 

Web Title: Sampurnanand Sanskrit University: shock to ABVP, NSUI occupies all seats, Priyanka Gandhi said- Congratulations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे