मोहाली के दो पॉल्ट्री फार्म से लिए गए नमूने संक्रमित मिले

By भाषा | Updated: January 20, 2021 21:55 IST2021-01-20T21:55:56+5:302021-01-20T21:55:56+5:30

Samples taken from two Mohali poultry farms found infected | मोहाली के दो पॉल्ट्री फार्म से लिए गए नमूने संक्रमित मिले

मोहाली के दो पॉल्ट्री फार्म से लिए गए नमूने संक्रमित मिले

चंडीगढ़, 20 जनवरी पंजाब के मोहाली जिले के दो पॉल्ट्री फार्म और एक मृत कौवे से लिए गए नमूने के एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित होने की पुष्टि बुधवार को हुई। मोहाली में ही राज्य का पहला बर्ड फ्लू मामला सामने आया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि फार्मों और कौवे से लिए गए नमूने की रिपोर्ट बुधवार को प्राप्त हुई, जबकि एक मृत बत्तख से लिए गए नमूनों की रिपोर्ट मंगलवार को मिली थी, जब राज्य में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया था।

दिन में इससे पहले, वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ‘एच5एन1’ की जांच के लिए भेजे गए मृत बत्तख के नमूने संक्रमित पाए गए हैं।

जालंधर स्थित उत्तरी क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला (एनआरडीडीएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भेजे गए दो पोल्ट्री फार्म के नमूनों को संक्रमित पाया गया है।

उन्होंने बताया कि हर दिन पक्षियों के मल के 50 नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

मोहाली के डेरा बस्सी के बेहरा गांव स्थित दो कुक्कुट पालन केंद्रों से भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट बुधवार को आई है। एनआरडीडीएल जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद इन नमूनों को जांच के लिए भोपाल भेजा गया था।

हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि होने के बाद पंजाब में इस महीने एहतियाती तौर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Samples taken from two Mohali poultry farms found infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे