समीर शर्मा ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यभार संभाला

By भाषा | Updated: September 30, 2021 20:15 IST2021-09-30T20:15:41+5:302021-09-30T20:15:41+5:30

Sameer Sharma takes over as Chief Secretary of Andhra Pradesh | समीर शर्मा ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यभार संभाला

समीर शर्मा ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यभार संभाला

अमरावती, 30 सितंबर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1985 बैच के अधिकारी डॉ समीर शर्मा ने बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल लिया।

शर्मा ने 1987 बैच के अधिकारी आदित्यनाथ दास की जगह ली है, जो सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्हें सेवा विस्तार भी दिया गया था। दास को नई दिल्ली में राज्य सरकार का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है और उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।

शर्मा इसी साल 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। हालांकि, उम्मीद है कि उन्हें भी सेवा में विस्तार मिल सकता है।

वह इसी साल जुलाई में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से राज्य कैडर में लौटे हैं। वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान कॉर्पोरेट मामलों के भारतीय संस्थान के महानिदेशक थे। शर्मा ने कई किताबें भी लिखी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sameer Sharma takes over as Chief Secretary of Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे