लाइव न्यूज़ :

'टूलकिट' मामले में संबित पात्रा को छत्तीसगढ़ पुलिस का नोटिस, शाम 4 बजे तक पेश होने को कहा

By विनीत कुमार | Updated: May 23, 2021 14:09 IST

संबित पात्रा को छत्तीसगढ़ पुलिस ने नोटिस भेजकर शाम 4 बजे तक पेश होने को कहा है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि संबित पात्रा या तो व्यक्तिगत तौर पर या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देटूलकिट विवाद में संबिक पात्रा को छत्तीसगढ़ पुलिस ने पूछताछ के लिए समन भेजाकथित टूलकिट विवाद के बाद NSUI की ओर से भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई गई थी एफआईआरएनएसयूआई नेता आकाश वर्मा ने ये एफआईआर पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ दर्ज कराई थी

छत्तीसगढ़ पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा को 'टूलकिट' मामले पर पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। उन्हें रायपुर के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में 23 मई को शाम चार बजे तक पेश होने को कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी उपस्थित हो सकते हैं।

पुलिस की ओर से ये समन कांग्रेस स्टूडेंट विंग एनएसयूआई की ओर से रायपुर में संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद भेजी गई है। साथ ही एनएसयूआई की ओर से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ भी टूलकिट से ही जुड़े मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

गौरतलब है कि संबित पात्रा ने 18 मई को ट्विटर पर एक पोस्ट में दावा किया था कि कोरोना संकट के बीच कांग्रेस केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए सुनियोजित तरीके से साजिश रच रही है।

संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर एनएसयूआई नेता आकाश वर्मा ने दर्ज कराई है। आकाश वर्मा की शिकायत में कहा गया है कि भाजपा ने कांग्रेस के लेटरपैड का गलत इस्तेमाल किया और सोशल मीडिया पर मनगढ़ंत कहानी फैलाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार रमन सिंह को भी छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से नोटिस जारी किया गया है।

कांग्रेस से जुड़ा कथित टूलकिट विवाद क्या है?

दरअसल संबित पात्रा ने 18 मई को ट्विटर पर डॉक्यूमेंट साझा किया जिसे कांग्रेस से जुड़ा हुआ बताया गया। इसमें कहा गया कि कांग्रेस कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश में जुटी है और शेयर किए दस्तावेज में पूरी योजना लिखी गई है।

संबित पात्रा और फिर दूसरे बीजेपी नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस कथित टूलकिट पर दाएं ओर सबसे ऊपर कांग्रेस का चिह्न बना है। इसमें कई बातें कही गई हैं। मसलन कोरोना के नए स्ट्रेन को 'इंडियन स्ट्रेन' या 'मोदी स्ट्रेन' कहकर बार-बार कहकर प्रचारित करने की बात कही गई है। 

साथ ही कथित तौर पर कार्यकर्ताओं से अंतिम संस्कार और मृत शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने जैसी बातें कही गई हैं ताकि केंद्र की सरकार की आलोचना हो सके। हालांकि, कांग्रेस ने इसे झूठा बताया था और सभी आरोपों को खारिज किया था। साथ ही बीजेपी नेताओं के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की बात भी कही गई थी।

इन सबके बीच ट्विटर संबित पात्रा के टूलकिट वाले पोस्ट को मैनिपुलेटेड मीडिया' बता दिया था। इसके बाद सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से ट्विटर के कदम को लेकर नाराजगी जताई गई थी।

टॅग्स :संबित पात्राकांग्रेसछत्तीसगढ़रमन सिंहभारतीय जनता पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत