Sambhal UP: 1.91 करोड़ रुपये जुर्माना?, 7 मार्च तक बिजली बिल जमा करें सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क!, एक्शन में बिजली विभाग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 22, 2025 16:52 IST2025-02-22T16:51:38+5:302025-02-22T16:52:47+5:30

Sambhal UP: मामले में कितने नोटिस जारी किए गए हैं, गौतम ने पुष्टि की कि सांसद को अब तक दो नोटिस भेजे गए हैं।

Sambhal UP Rs 1-91 crore fine submit electricity bill by March 7 SP MP Ziaur Rahman Burke electricity department in action | Sambhal UP: 1.91 करोड़ रुपये जुर्माना?, 7 मार्च तक बिजली बिल जमा करें सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क!, एक्शन में बिजली विभाग

file photo

Highlightsसांसद के अधिवक्ता ने सात फरवरी को इस मामले में अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया था।कोई साक्ष्य प्रस्तुत किया था, इस पर गौतम ने कहा कि आज तक कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है।अगर सात मार्च तक सांसद की ओर से कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया तो उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी?

Sambhal UP: उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान बर्क को बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ रुपये के लंबित जुर्माने पर स्पष्टीकरण देने के लिए सात मार्च तक का समय दिया है। बिजली विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता नवीन गौतम ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को संभल के सांसद पर लगाए गए 1.91 करोड़ रुपये के जुर्माने के संबंध में जानकारी दी। गौतम ने बताया कि सांसद के अधिवक्ता ने सात फरवरी को इस मामले में अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया था, जिस पर सात मार्च की सुनवाई की नयी तारीख तय की गयी। यह पूछे जाने पर कि इस मामले में कितने नोटिस जारी किए गए हैं, गौतम ने पुष्टि की कि सांसद को अब तक दो नोटिस भेजे गए हैं।

क्या सांसद ने कोई साक्ष्य प्रस्तुत किया था, इस पर गौतम ने कहा कि आज तक कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है। अगर सात मार्च तक सांसद की ओर से कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया तो उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी? इस पर गौतम ने कहा कि सांसद के लिए कोई साक्ष्य प्रस्तुत करने का यह आखिरी अवसर होगा, और उसके बाद मामले को अंतिम रूप दिया जाएगा। पिछले साल दिसंबर में बिजली चोरी के आरोप के बाद बिजली विभाग ने सांसद पर जुर्माना लगाया था।

Web Title: Sambhal UP Rs 1-91 crore fine submit electricity bill by March 7 SP MP Ziaur Rahman Burke electricity department in action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे