समस्तीपुरः युवती से यौन शोषण, युवक बना नकली आईपीएस अफसर, आरोपी ने ऐसा रचा नाटक

By एस पी सिन्हा | Published: September 21, 2021 08:29 PM2021-09-21T20:29:09+5:302021-09-21T20:30:40+5:30

बिहार में समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला है. पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने नकली आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया है.

Samastipur Sexual abuse girl marriage youth fake IPS officer accused revolver arrested bihar | समस्तीपुरः युवती से यौन शोषण, युवक बना नकली आईपीएस अफसर, आरोपी ने ऐसा रचा नाटक

झांसा देकर कई बार उसका यौन शोषण किया और अब शादी से इंकार कर रहा है.

Highlightsआरोपी युवक की पहचान अविनाश कुमार मिश्रा के रूप में हुई है, जो दरभंगा का रहने वाला है.पुलिस नकली आईपीएस से पूछताछ कर रही है.पुलिस आरोपी अविनाश की हिस्ट्री खंगाल रही है.

पटनाः बिहार में समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में आईपीएस होने का झांसा देकर युवती से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने नकली आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी युवक की पहचान अविनाश कुमार मिश्रा के रूप में हुई है, जो दरभंगा का रहने वाला है. पुलिस इस नकली आईपीएस से पूछताछ कर रही है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह अकेला है या किसी गिरोह का सदस्य है. महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता ने बताया कि एक युवती ने समस्तीपुर एसपी से शिकायत किया कि अविनाश कुमार नामक एक युवक उसके साथ रिलेशनशिप में है, जो अपने आप को आईपीएस बताता है. अविनाश ने शादी का झांसा देकर कई बार उसका यौन शोषण किया और अब शादी से इंकार कर रहा है.

एसपी के आदेश पर डीएसपी शाहबान हबीब ने मामले की जांच कराई और आरोपी को पकड लिया. उसके ठिकानों पर छापामारी की गई तो आईपीएस का यूनिफॉर्म, एक रिवाल्वर आधा दर्जन जिंदा कारतूस, लैपटॉप और महंगा मोबाइल बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि अविनाश के पास से बरामद हथियार विदेशी है.

पुलिस आरोपी अविनाश की हिस्ट्री खंगाल रही है कि उसके पास रिवॉलवर, कारतूस कहां से आए और वह क्या कारोबार करता है? बताया जाता है कि इससे पहले अविनाश कुमार मिश्रा ने दरभंगा में भी अपनी कलाकारी दिखाई थी. वहां एक स्कूल के प्रोग्राम में खुद को आईपीएस ऑफिसर बता कर अतिथि के रूप में शामिल हुआ था.

अविनाश ने वहां बच्चों के बीच मोटिवेशनल लेक्चर भी दिया था. दरअसल अविनाश आईपीएस की तैयारी तो कर रहा था, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाया. इसीलिए नकली आईपीएस बन गया. लेकिन कुछ दिनों के बाद दरभंगा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

पुलिस के द्वारा अविनाश मिश्रा से जब कड़ी पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी अपना नाम बदल-बदल कर अलग-अलग जिलों में आईपीएसगिरी करता है. पता चला है अमित झा, अमन पराशर, दिलखुश जैसे नामों से उसने लोगों को छला है.

Web Title: Samastipur Sexual abuse girl marriage youth fake IPS officer accused revolver arrested bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे