Samastipur Lok Sabha seat 2024: बेटी शांभवी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे अशोक चौधरी, चिराग पासवान की पार्टी से लड़ रहीं चुनाव
By एस पी सिन्हा | Updated: April 1, 2024 16:44 IST2024-04-01T16:43:21+5:302024-04-01T16:44:21+5:30
Samastipur Lok Sabha seat 2024: सोशल साइट एक्स पर लिखा- सान्निध्य का सुख बिटिया शाम्भवी अपने जीवन में एक नई पारी की शुरुआत करने जा रही है।

photo-lokmat
Samastipur Lok Sabha seat 2024: चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) के द्वारा मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को समस्तीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अशोक चौधरी अपनी बेटी शांभवी को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कुछ तस्वीरों को पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिटिया शांभवी को आशीर्वाद दिलाने की जानकारी दी। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा- सान्निध्य का सुख बिटिया शाम्भवी अपने जीवन में एक नई पारी की शुरुआत करने जा रही है।
कल सपरिवार, हमारे अभिभावक मुख्यमंत्री जी से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना एवं आशीर्वाद लिया। इस दौरान साथ में समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा वारिसनगर से विधायक अशोक कुमार जी, कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमन भूषण हजारी जी एवं जदयू महासचिव भाई रंजीत कुमार झा जी भी साथ मौजूद रहे।
इससे पहले शांभवी को लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने पर पिता अशोक चौधरी भावुक हो गए थे। अशोक चौधरी ने भावुक होते हुए कहा कि मेरे पिता ने लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए। मैंने भी पूरी कोशिश की थी, लेकिन चुनाव जीत नहीं पाया था। अब बेटी शांभवी को लोकसभा का टिकट मिला है तो उम्मीद है कि वह अपने दादा और पिता का सपना पूरा करेगी।
बिटिया शाम्भवी अपने जीवन में एक नई पारी की शुरुआत करने जा रही है। बता दें कि शांभवी महावीर मंदिर न्यास के सचिव और पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल की बहू हैं। शांभवी की शादी किशोर कुणाल के बेटे सायन कुणाल से हुई है। शांभवी शुरू से ही समाज सेवा के कार्य से जुड़ी रही हैं। राजनीतिक परिवार से नाता होने की वजह से शांभवी चौधरी की राजनीति में भी काफी रुचि रही है।
अशोक चौधरी ने बताया कि शांभवी छात्र समय से ही राजनीतिक मामलों के साथ-साथ चुनावी चर्चा में शामिल भी होती रही हैं। उन्होंने बताया कि शांभवी चौधरी की स्कूलिंग नोट्रेडम एकेडमी पटना से हुई है। वहीं शांभवी ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई देश के जाने माने कॉलेज लेडी श्री राम कॉलेज और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से की है। शांभवी मगध यूनिवर्सिटी से पीएचडी भी कर रही हैं।

