जाट समाज के प्रति समाजवादी पार्टी की सोच निंदनीय : स्‍वतंत्र देव सिंह

By भाषा | Updated: July 5, 2021 17:42 IST2021-07-05T17:42:23+5:302021-07-05T17:42:23+5:30

Samajwadi Party's thinking towards Jat society is condemnable: Swatantra Dev Singh | जाट समाज के प्रति समाजवादी पार्टी की सोच निंदनीय : स्‍वतंत्र देव सिंह

जाट समाज के प्रति समाजवादी पार्टी की सोच निंदनीय : स्‍वतंत्र देव सिंह

लखनऊ, पांच जुलाई उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को जाट समाज के प्रति समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता के वक्‍तव्‍य पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जाट समाज के प्रति सपा की यह सोच निंदनीय है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘ जाट समाज के प्रति समाजवादी पार्टी की यह सोच निंदनीय है--। जाट समाज ने खेल हो या बार्डर हो, हमेशा भारत माता का शीश गर्व से ऊंचा किया है और यदि कभी अपना शीश झुकाया है तो सिर्फ भारत माता के चरणों में ही झुकाया है।''

स्‍वतंत्र देव सिंह ने अपने इस ट्वीट में एक न्‍यूज चैनल का वीडियो क्लिप संलग्‍न किया है जिसमें समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र के नेता अबू आजमी को एक बहस के दौरान यह कहते सुना जा रहा है कि ‘‘वेस्टर्न यूपी (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) में पिछली बार मुजफ्फरनगर दंगे हुए और उस दंगे में हमारे वहां के लोकल (स्थानीय) लोग सपा के साथ नहीं गए, भाजपा के साथ गए और आपने देखा कि स्टेज के ऊपर वहां के जाट कम्युनिटी (समुदाय) के लोगों ने मौलाना के पैर छूकर और कहा कि हमसे गलती हो गई थी, सब समाजवादी पार्टी के साथ आ रहे हैं।''

उल्लेखनीय है कि अबू आजमी आजमगढ़ जिले के मूल निवासी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Samajwadi Party's thinking towards Jat society is condemnable: Swatantra Dev Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे