समाजवादी पार्टी के नेता ने दी हैरान कर देने वाली सलाह, पार्टी कार्यकर्ताओं को बताई वोटिंग बढ़ाने के लिए अनोखी रणनीति

By रामदीप मिश्रा | Published: April 3, 2019 09:52 AM2019-04-03T09:52:41+5:302019-04-03T09:52:41+5:30

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के टीकमगढ़ में समाजवादी पार्टी के नेता आरआर बंसल कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे और लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी की रणनीति को साझा कर रहे थे। साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को निर्वाचन क्षेत्र में कैसे काम करना है इस पर दिशा निर्देश दे रहे थे। 

Samajwadi Party leader RR Bansal gives advice to party workers for fake voting in madhya pradesh | समाजवादी पार्टी के नेता ने दी हैरान कर देने वाली सलाह, पार्टी कार्यकर्ताओं को बताई वोटिंग बढ़ाने के लिए अनोखी रणनीति

समाजवादी पार्टी के नेता ने दी हैरान कर देने वाली सलाह, पार्टी कार्यकर्ताओं को बताई वोटिंग बढ़ाने के लिए अनोखी रणनीति

समाजवादी पार्टी (एसी) के एक नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हैरान कर देने वाली सलाह दी है, जिस पर चुनाव आयोग आपत्ति दर्ज कर सकता है। दरअसल, एसपी नेता का कहना है कि कार्यकर्ता गावों में जाएं और जो लोग वोट डालने नहीं जाते हैं उनकी पर्ची ले आएं और लाकर खुद ही वोट डाल लें। 

दरअसल, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के टीकमगढ़ में समाजवादी पार्टी के नेता आरआर बंसल कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे और लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी की रणनीति को साझा कर रहे थे। साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को निर्वाचन क्षेत्र में कैसे काम करना है इस पर दिशा निर्देश दे रहे थे। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'विधानसभा चुनाव में 60 फीसदी वोट पड़ा था, लेकिन अब (लोकसभा चुनाव) 60 फीसदी वोट पड़ेगा। काफी लोग वोट डालने नहीं आते हैं। ऐसे में हमारे कार्यकर्ताओं का दायत्व बनता है कि गांव में जाएं और जो लोग वोट नहीं डाल रहे हैं उनसे पर्ची ले आएं और पर्ची ला करके खूब वोट डालो।'



इससे पहले समाजवादी पार्टी के एक नेता उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार जयाप्रदा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। दरअसल, फिरोज खान ने जया को लेकर कहा था, 'एक दिन बस में जा रहा था.. तो उनका (जया प्रदा) काफिला जा रहा था.. जाम लगा था तो मैंने बस में से उतरकर उनको देखने की कोशिश की.. और ये भी हो सकता है कि जाम खुलवाने के लिए कहीं ठुमका न लगा दें ये.. बड़ी अजीब-अजीब सी बात है और रामपुर में तो.. रामपुर की शामें बड़ी रंगीन हो जाएंगी अब तो.. जब चुनावी माहौल चलेगा..।'

Web Title: Samajwadi Party leader RR Bansal gives advice to party workers for fake voting in madhya pradesh