लाइव न्यूज़ :

"समाजवादी पार्टी को धर्म पर कोई बहस नहीं करनी है, अगर कोई करता है तो उसे आप मत दिखाएं", अखिलेश यादव पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा देवी लक्ष्मी पर की गई टिप्पणी पर मीडिया से कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 16, 2023 16:34 IST

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हाल में देवी लक्ष्मी पर किये गये विवादिक 'एक्स' पोस्ट पर सफाई पेश की है।

Open in App
ठळक मुद्देअखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा एक्स पर की गई लक्ष्मी पर विवादिक पोस्ट पर सफाई दीउन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी नहीं चाहती कि धर्म पर कोई चर्चा होअखिलेश यादव ने कहा कि अगर चर्चा करनी ही है तो जाति आरक्षण पर चर्चा करनी चाहिए

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हाल में देवी लक्ष्मी पर किये गये विवादिक 'एक्स' पोस्ट पर सफाई पेश की है। स्वामी प्रसाद मौर्या की टिप्पणी पर पैदा हुए विवाद के कारण बैकफुट नजर आ रहे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा, "धर्म पर समाजवादी पार्टी का रुख एकदम साफ है। इस पर कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए।"

समाचार एजेंसी के मुताबिक अखिलेश यादव ने इस विवाद पर बात करते हुए कहा, ''धर्म जैसे बेहद संवेदनशील मुद्दे पर समाजवादी पार्टी का रुख एकदम स्पष्ट है कि ऐसे विषयों पर कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए। अगर बात करनी है तो जाति जनगणना जैसे अन्य गंभीर मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। अगर कोई धर्म को लेकर बयान दे रहा है तो मीडिया का काम है कि उसे न दिखाएं।" 

दरअसल धर्म जैसे मुद्दों को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर बेहद मुखर रहते हैं और यही कारण है कि तमाम बार धर्म के प्रति उनके लिए स्टैंड से पार्टी को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसी ही वाकया बीते 13 नवंबर को हुआ, जब स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा एक्स पर किये एक पोस्ट से विवाद पैदा हो गया। सपा नेता मौर्य ने एक्स के उस पोस्ट में देवी लक्ष्मी के जन्म पर सवाल उठाते हुए कहा था, "भला चार हाथों के साथ लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती हैं?

स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर किये एक पोस्ट में कहा कि दुनिया में कहीं भी पैदा होने वाले हर बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान और दो आंखें होती हैं और अगर आठ हाथ और दस हाथ वाला कोई बच्चा अब तक पैदा नहीं हुआ है, तो यह भला कैसे? क्या देवी लक्ष्मी चार हाथों के साथ पैदा हो सकती हैं?

उन्होंने कहा था, "दीपोत्सव के अवसर पर पत्नी का पूजन और सम्मान करते हुए मैं कहता हूं कि पूरे विश्व के हर धर्म, जाति, नस्ल, रंग और देश में पैदा होने वाले हर बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंखें और एक नाक होती है।। यदि चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ और एक हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा नहीं हुआ, तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?"

देवी लक्ष्मी पर टिप्पणी कर विवाद खड़ा करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते सोमवार को कहा कि उनकी टिप्पणियां व्यावहारिक प्रकृति की हैं और पूरी तरह से वैज्ञानिक सत्य पर आधारित हैं न कि किसी की कल्पना पर आधारित हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ''मैंने अकेले चार भुजाओं की बात नहीं की थी, मैंने आठ भुजाओं, दस भुजाओं, 1000 भुजाओं की भी बात की थी। देश में ऐसा कोई बच्चा कभी पैदा नहीं हुआ है। अगर ऐसा हुआ है, तो मैं चुनौती देता हूं वे मुझे बताएं और मैं इसे स्वीकार करूंगा।"

सपा नेता ने कहा, "हम अपनी कल्पना के आधार पर किसी को 1000 भुजाओं वाला या 20 भुजाओं वाला या 10 भुजाओं वाला बना सकते हैं। कल्पना तो कल्पना ही होती है। मैंने वही कहा जो व्यावहारिक है, सत्य पर आधारित है, वैज्ञानिक है और सनातन भी है। मैंने सनातन धर्म के अनुरूप बोला है । लोगों को अपनी पत्नियों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह वास्तविक अर्थों में 'गृह लक्ष्मी' हैं।''

टॅग्स :अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टीस्वामी प्रसाद मौर्यजातिआरक्षण
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारत'SIR देशवासियों के खिलाफ बड़ी साजिश', सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा दावा, मोदी सरकार पर लगाए आरोप

भारत2025-2026-2027?, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के बाद अगला नंबर ममता दीदी और फिर सपा बहादुर अखिलेश यादव का?, केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट में लिखा, पढ़िए

भारतहिंदुत्व के नाम पर सरकार चलाना चाहते हैं?, माता प्रसाद पांडेय ने कहा- सीएम नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करेगी बीजेपी

भारतकौन थे सुधाकर सिंह?, सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा...

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत